होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पिछले 9 सालों में Nexa ने बेचीं 27 लाख कारें, अब तक ऐसा रहा सफर

मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसके प्रीमियम कारों के रिटेल आउटलेट को नेक्सा (Nexa) के नाम से जाना जाता है। नेक्सा की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसे 9 साल पूरे हो चुके हैं। पिछले 9 साल में नेक्सा ने 27 लाख कारें बेचीं हैं। यह सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ रिटेल आउटलेट है।

Nexa Completes 9 YearsNexa Completes 9 YearsNexa Completes 9 Years

पिछले 9 सालों में Nexa ने बेचीं 27 लाख कारें, अब तक ऐसा रहा सफर

Nexa Completes 9 Years: मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारूति सुजुकी की प्रीमियम और फ्लैगशिप कारों के आउटलेट ब्रैंड को नेक्सा (NEXA) कहा जाता है। बलेनो, इग्निस, फ्रॉन्क्स, XL6 और ग्रैंड विटारा जैसी मारूति सुजुकी की प्रीमियम कारों की बिक्री नेक्सा आउटलेट के माध्यम से ही की जाती है। नेक्सा ब्रैंड की शुरुआत 2015 में की गई थी और अब इस ब्रैंड को भारत में 9 साल पूरे हो चुके हैं। इन 9 सालों के दौरान नेक्सा ने 27 लाख कारें बेचीं हैं।

काफी अहम है नेक्सा

नेक्सा ब्रैंड ने 27 लाख कारें बेचीं हैं और यह देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए कार रिटेल ब्रैंड्स में से एक है। मारूति सुजुकी ने नेक्सा की शुरुआत कस्टमर्स को ग्लोबल स्तर का अनुभव, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और शानदार हॉस्पिटैलिटी प्रदान करने के लिए की थी। पिछले 9 सालों में नेक्सा ने काफी तेजी से वृद्धि की है और अब मारूति सुजुकी की कुल कारों की बिक्री में 31.88% कारों के लिए नेक्सा जिम्मेदार है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज