Nissan India ने सेना के लिए पेश किया बोल्ड फॉर द ब्रेव बोनांजा, सस्ती मिलेगी गाड़ी

Nissan Bold For The Brave:सीएसडी एएफडी पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से बुकिंग पर बोनांजा और सीएसडी के तहत टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है। निसान ने देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी ऑफर की पेशकश की है।

सान ने देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी ऑफर की पेशकश की है

मुख्य बातें
  • निसान लाई सेना के लिए बोनांजा
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर फायदा
  • कम कीमत पर मिलेगी नई मैग्नाइट

Nissan Bold For The Brave: निसान मोटर इंडिया ने इस महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी रक्षा बलों (भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना), केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए अपनी बेस्टसेलिंग एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की बुकिंग पर ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा की पेशकश की है। सीएसडी एएफडी पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से बुकिंग पर बोनांजा और सीएसडी के तहत टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है। निसान ने देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी ऑफर की पेशकश की है।

10,000 से ज्यादा बुकिंग

दिसंबर, 2020 में भारत में अपनी लॉन्चिंग के बाद से निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय बी-एसयूवी बनी हुई है। इसने घरेलू एवं निर्यात बाजार में 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में गेम-चेंजर के रूप में निसान मैग्नाइट की भूमिका की पुष्टि करता है। अक्टूबर, 2024 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से नई निसान मैग्नाइट ने भी 10,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है।

‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा

‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा लॉन्च करने के मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम इस साल अपने गणतंत्र के 76वें वर्ष में कदम रखने जा रहे हैं। इस मौके पर अपने सैन्य बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के जवानों को विशेषरूप से सिर्फ उनके लिए तय की गई कीमतों पर अपनी फ्लैगशिप एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की पेशकश करते हुए हम सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। यह विशेष ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा हमारे देश की रक्षा करने वाले इन सच्चे हीरो के समर्पण एवं त्याग के प्रति हमारे सम्मान एवं आभार का प्रतीक है।’

End Of Feed