इस देश में Nissan ने सिर्फ 80 रुपये में बेच दिया हजारों करोड़ का व्यापार, जानें क्या है वजह

दुनियाभर में मशहूर वाहन निर्माता NISSAN ने रूस में अपना पूरा व्यापार राज्य संचालित कंपनी नामी को बेच दिया है. साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान उठाते हुए निसान ने सिर्फ 80 रुपये में व्यापार बेच डाला है.

निसान को करीब 687 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,654 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

मुख्य बातें
  • निसान ने रूस में व्यापार करना बंद किया
  • 80 रुपये में बेच दी हजारों करोड़ की कंपनी
  • निसान के साथ रेनॉ ने भी बेचा बड़ा स्टेक

Nissan Russia Exit: रूस-यूक्रेन का अब तक जारी युद्ध अब रूसी मार्केट के लिए नुकसान लेकर आ चुका है. निसान मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राज्य संचालित एक कंपनी को वहां का अपना पूरा व्यापार सिर्फ 1 यूरो में बेचने का फैसला कर लिया है. मंगलवार को आए इस फैसले के बाद निसान को करीब 687 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,654 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. निसान रूस के मार्केट से अपना व्यापार खत्म करने वाली सबसे ताजा कंपनी बन गई है. निसान से पहले रेनॉ ने भी रूस की एव्टोवाज में अपना ज्यादातर स्टेक रूस के एक इन्वेस्टर को बेच दिया है.

संबंधित खबरें

किसे बेचा निसान ने व्यापार?

जापान की वाहन निर्माता निसान ने रूस में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी राज्य संचालित एनएएमआई को बेची है. रूस के इंडस्ट्री और ट्रेड मंत्रालय ने बताया कि इस डील में निसान के पार 6 साल के अंदर इस व्यापार को वापस खरीदने का हक होगा. मंत्रालय के अनुसार नामी को इस डील में निसान की प्रोडक्शन और रिसर्च फैसिलिटी के साथ सेल्स और मार्केटिंग सेंटर भी मिलेगा जो क्रमशः सेंट पीटर्सबर्ग और मॉस्को में हैं.

संबंधित खबरें

और कौन जाएगा रूस छोडकर?

रूस के एक अखबार निक्की के मुताबिक मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्पोरेशन भी व्यापार बेचकर जाने वाली है. हालांकि मित्सुबिशी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इसपर अभी फैसला नहीं लिया गया है. निसान के इस फैसले से रेनॉ को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, यहीं वजह है कि 2018 से चल रही रेनॉ-निसान साझेदारी में रेनॉ ने अपना कुछ मात्रा में कंट्रोलिंग स्टेक निसान को बेच दिया है. रूस के इंडस्ट्री एंड ट्रेड मिनिस्टर डेनिस मेंतुरोव ने कहा कि निसान का देश छोड़कर जाना इंडस्ट्री के लिए काफी निराशाजनक है.

संबंधित खबरें
End Of Feed