निसान मैग्नाइट चलाना अब हुआ और भी ज्यादा आसान, कंपनी ने लॉन्च किया EZ-Shift वेरिएंट

Nissan India ने Magnite का नया EZ-Shift Variant लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10 नवंबर तक 6.50 लाख रुपये रखी गई है। इसके बाद कंपनी इस वेरिएंट की कीमत में इजाफा करने वाली है।

निसान ने मैग्नाइट के लिए अपने 2-पेडल ट्रांसमिशन को ‘EZ-Shift’ के तौर पर पेश किया है

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट ईजे—शिफ्ट भारत में लॉन्च
  • ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
  • इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 6.50 लाख

Nissan Magnite EZ-Shift: निसान मोटर इंडिया ने आज नई निसान मैग्नाइट EZ-Shift को 6.50 लाख रुपये शुरुआती कीमत (10 नवंबर तक लागू) पर लॉन्‍च किया है। निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट में 5-स्‍पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो क्‍लच-मुक्‍त आसान ड्राइविंग की सुविधा के साथ एक्‍सेसिबल ऑटोमेटिक का लाभ दिलाता है। निसान ने मैग्नाइट के लिए अपने 2-पेडल ट्रांसमिशन को ‘EZ-Shift’ के तौर पर पेश किया है। ईजीशिफ्ट गियरबॉक्स मिलने से नई निसान मैग्नाइट को शहरी इलाकों में चलाना काफी आसान काम हो गया है और यही इस गियरबॉक्स की सबसे बड़ी खासियत भी है।

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

नई निसान मैग्नाइट के साथ 1.0 लीटर क्षमता वाला इंजन दिया गया है जो मैनुअल के साथ अब EZ-Shift ट्रांसमिशन से लैस है। मैनुअल वेरिएंट के लिए ARAI सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी के चलते मैनुअल में 19.35 kmpl और EZ-Shift में 19.70 kmpl का माइलेज मिलता है। डुअल ड्राइविंग मोड के साथ, निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट गीयरबॉक्‍स आपको देता है ऑटोमेटिक और मैनुअल ड्राइविंग मोड में से चुनने की सुविधा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार लॉन्च के लिए तैयार, पहाड़ों पर टेस्टिंग करती दिखी

संबंधित खबरें
End Of Feed