बहुत सस्ती निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने का गोल्डन चांस, जनवरी से बढ़ेंगे दाम

निसान इंडिया ने मैग्नाइट एसयूवी की कीमत जनवरी 2024 से बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अगर आप 31 दिसंबर या उससे पहले तक ये एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 1 लाख रुपये तक लाभ उठा सकते हैं।

31 दिसंब निसा मैग्नाइ खरी 1 ला रुपय कक फायद उठाय सकत

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट की कीमत बढ़ेगी
  • 1 जनवरी से महंगी होगी एसयूवी
  • दिसंबर में 1 लाख तक का लाभ

Nissan Magnite Price Hike: भारत के लगभग सभी बड़े वाहन निर्माताओं के साथ अब निसान इंडिया ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी जनवरी 2024 से अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट की कीमत बढ़ाने वाली है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है और अगर इसी महीने आप निसान मैग्नाइट खरीदते हैं तो बंपर ईयर एंड डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। यानी 31 दिसंबर तक निसान मैग्नाइट की खरीद पर 1 लाख रुपये कका फायदा उठाया जा सकता है और बढ़ी हुई कीमत से भी बचा जा सकता है।

संबंधित खबरें

कितना खास है कूरो एडिशन

संबंधित खबरें

निसान मैग्नाइट का कूरो एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर को देखें तो यहां ग्रिल, ग्रिल के आस-पास, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स और अन्य कई जगहों पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। बाहरी हिस्से में जो ब्लैक नहीं है वो है निसान और मैग्नाइट बैज के अलावा लाल ब्रेक कैलिपर्स। केबिन की बात करें तो यहां भी लगभग सभी जगह काला फिनिश दिया गया है। मैग्नाइट कूरो एडिशन वीएक्स ट्रिम पर आधारित है जिसे वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, 8.0 इंच टचस्क्रीन और 6 स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed