कल लॉन्च होगी नई Nissan X-Trail SUV, प्रीमियम फीचर्स से लोडेड है कार

New Nissan X-Trail Launch: निसान इंडिया कल यानी 1 अगस्त को भारतीय मार्केट में नई एक्स-ट्रेल एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 1 लाख रुपये टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसका उत्पादन निसान देश में नहीं कर रही और इसे आयात कर बेचा जाएगा।

Photo : Times Now Digital

इकलौते वेरिएंट में लॉन्च होने वाली नई निसान एक्स-ट्रेल को 3 रंगों में पेश किया जाएगा

मुख्य बातें
  • कल लॉन्च होगी नई Nissan X-Trail
  • 1 लाख टोकन के साथ बुकिंग है जारी
  • भारत में आयात कर बेची जाएगी कार
New Nissan X-Trail Launch: निसान इंडिया 1 अगस्त यानी कल अपनी नई एक्स-ट्रेल एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पिछले हफ्ते से इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इस प्रीमियम एसयूवी में दिलचस्पी रखने वाले 1 लाख रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। इकलौते वेरिएंट में लॉन्च होने वाली नई निसान एक्स-ट्रेल को 3 रंगों में पेश किया जाएगा। ये रंग पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैंपेन सिल्वर है। लुक और स्टाइल में 2024 निसान एक्स-ट्रेल बहुत जोरदार है और सड़क पर इसकी मौजूदगी साफ नजर आती है। इसकी ऑफरोडिंग क्षमता भी बेहतर होने का अनुमान है।

फीचर्स से लोडेड है केबिन

नई निसान एक्स-ट्रेल के साथ शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन दिया गया है। यहां 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड और वायरलेस चार्जर मिले हैं। एसयूवी का स्टीयरिंग व्हील लेदर से ढंका हुआ है, वहीं इसके पीछे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। बाकी फीचर्स में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग्स और मैनुअली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स शामिल हैं।
End Of Feed
अगली खबर