निसान मैग्नाइट फिर बनी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल कार, जानें इसके बारे में

Nissan लगातार 8 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की पसंद बनी हुई है। 2023 Cricket World Cup के लिए ICC ने Nissan Magnite को आधिकारिक कार चुना है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप चलेगा।

Nissan Magnite Official Car Of 2023 ICC Cricket World Cup

टूर्नामेंट को आगामी 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर, 2023 के दौरान भारत में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य बातें
  • 2023 वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार
  • निसान मैग्नाइट ने जीती इसकी रेस
  • 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा

Nissna Magnite IIC Cricket World Cup: निसान लगातार 8वें साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपने पार्टनरशिप को जारी रखते हुए आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक प्रायोजक बन गई है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को आगामी 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर, 2023 के दौरान भारत में आयोजित किया जाएगा और बिग, बोल्‍ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट वर्ल्‍ड कप की आधिकारिक कार के तौर पर इससे जुड़ेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपनी लंबी पारी और आगामी क्रिकेट सीज़न का उत्‍साहपूर्वक जश्‍न मनाते हुए, निसान मोटर इंडिया ने ऑल-न्‍यू निसान मैग्नाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की भी घोषणा की है।

निसान मैग्नाइट KURO स्‍पेशल एडिशन

इस बारे में, राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, "निसान को आईसीसी टूर्नामेंट्स की आधिकारिक भागीदार बनने और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक कार के रूप में बिग, बोल्‍ड, ब्यूटिफुल निसान मैग्नाइट को पेश करते हुए बेहद खुशी है। साथ ही, आईसीसी के साथ पार्टनरशिप का 8वें वर्ष का जश्‍न मनाते हुए, हमें निसान मैग्नाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने पर गर्व है। इस टूर्नामेंट के लिए, निसान लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ मिलकर कई गतिविधियों का भी संचालन करेगी ताकि उनके साथ जुड़ाव मजबूत हो सकें, खासतौर से भारत के लिए यह महत्‍वपूर्ण है जहां क्रिकेट किसी त्‍योहार से कम नहीं होता।"

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon Facelift आकर्षक कीमत पर हुई लॉन्च, कितनी बदली नई एसयूवी

विभिन्‍न मॉल्‍स में 3डी ट्रॉफी प्रदर्शित

आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान करते हुए, निसान टूर्नामेंट ट्रॉफी टूर को प्रमोट कर रही है, जो कि फिलहाल देशभर के विभिन्‍न शहरों में सफर पर है और इसके तहत विभिन्‍न मॉल्‍स में 3डी ट्रॉफी प्रदर्शित की जा रही है। यह इनोवेटिव पहल क्रिकेट के शौकीनों को वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी तक एक्‍सक्‍लुसिव एक्‍सेस दिलाएगी और वे क्रिकेट की दुनिया के इस उत्‍कृष्‍ट प्रतीक की 360-डिग्री तस्‍वीरों को कैद कर सकेंगे। इस ट्रॉफी टूर के दौरान, निसान आईसीसी वर्ल्‍ड कप निसान मैग्नाइट को प्रदर्शित करेगी। साथ ही, ग्राहकों को बिग, बोल्‍ड, ब्यूटिफुल निसान मैग्नाइट के साथ सेल्‍फी खींच सकते हैं और टिकट जीतने के लिए उन्‍हें शेयर कर सकते हैं।

बेहतर सुरक्षा की पेशकश करती है

आधिकारिक पार्टनर के तौर पर, निसान आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 का बड़े पैमाने पर प्रचार करेगी और निसान कार को स्‍टेडियम में प्रदर्शित किया जाएगा तथा देशभर में ज़मीनी स्‍तर पर अन्‍य कई रोचक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। निसान मैग्नाइट ने अपने सभी वेरिएंट्स में कई सेफ्टी फीचर्स जैसे इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस), हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (एचएसए), टायर प्रोशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम (टीपीएमएस) आदि को मानक के तौर पर जोड़ा है। उपरोक्‍त सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ ग्‍लोबल एनसीएपी रेटिंग द्वारा एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग के चलते, निसान मैगनाइट अपने वर्ग में बेहतर सुरक्षा की पेशकश करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited