निसान जल्द भारत में लॉन्च करेगी मैग्नाइट के 2 नए वेरिएंट, वर्ल्ड कप में दिखेंगे जलवे

Nissan India जल्द भारत में Magnite SUV के 2 नए वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिनमें AMT और Kuro एडिशान शामिल हैं। कंपनी 7 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को ये दोनों नए वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

Nissan Magnite Kuro Edition

मैग्नाइट फिर से ओडीआई वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार बन गई है, इसी के चलते एसयूवी रिप्रेश हुई है।

मुख्य बातें
  • जल्द आ रहे मैग्नाइट के नए वेरिएंट
  • 7 अक्टूबर को Kuro एडिशन लॉन्च
  • 12 अक्टूबर को पेश होगा नया AMT

Nissan Magnite Kuro And AMT: निसान इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर मैग्नाइट एसयूवी के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं जिनमें मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट और मैग्नाइट कूरो एडिशन शामिल हैं। इनमें से पहला वेरिएंट ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। दूसरे नंबर पर कूरो एडिशन आता है जो असल में मैग्नाइट का पूरी तरह ब्लैक वर्जन है। सूत्रों की मानें तो निसान मैग्नाइट कूरो एडिशन और एएमटी वेरिएंट क्रमशः 7 और 12 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि मैग्नाइट फिर से ओडीआई वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार बन गई है, इसी के चलते एसयूवी रिप्रेश हुई है।

कितना खास है कूरो एडिशन

निसान मैग्नाइट का कूरो एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर को देखें तो यहां ग्रिल, ग्रिल के आस-पास, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स और अन्य कई जगहों पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। बाहरी हिस्से में जो ब्लैक नहीं है वो है निसान और मैग्नाइट बैज के अलावा लाल ब्रेक कैलिपर्स। केबिन की बात करें तो यहां भी लगभग सभी जगह काला फिनिश दिया गया है। मैग्नाइट कूरो एडिशन वीएक्स ट्रिम पर आधारित है जिसे वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, 8.0 इंच टचस्क्रीन और 6 स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स मिले हैं।

ये भी पढ़ें : Hyundai India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

7 अक्टूबर को होगा लॉन्च

निसान ने पहले ही जानकारी दे दी है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक कार मैग्नाइट है। इस एसयूवी का कूरो एडिशन 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। मैग्नाइट कूरो के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 72 एचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ग्राहकों को मिलेगा जो 100 एचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि इस स्पेशल एडिशन को वो सभी गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे जो मैग्नाइट के साथ उपलब्ध हैं।

12 को लॉन्च होगी ईजेड-एएमटी

फिलहाल निसान मैग्नाइट इकलौते ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है जो सीवीटी है और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। अब कंपनी 12 अक्टूबर को नया एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध कराने वाली है जो सामान्य 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में भी मिलने वाला है। कंपनी ने मैग्नाइट एसयूवी के एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम के साथ नया एएमटी ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया है। फिलहाल मैग्नाइट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 10.86 लाख तक जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited