निसान मैग्नाइट का कूरो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कूरो का मतलब
Nissan Magnite ने वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक कार Magnite का Kuro Edition लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.27 लाख रुपये है। जापानी भाषा में कूरो का मतलब ब्लैक होता है जो इसकी थीम है।

कूरो का मतलब जापानी भाषा में ब्लैक होता है और इसी लिए पूरी तरह ब्लैक थीम पर बनाया है।
- निसान मैग्नाइट कूरो एडिशन लॉन्च
- 8.27 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार कार
Nissan Magnite Kuro Edition: निसान इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मौके पर आफिशियल कार मैग्नाइट का कूरो एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.27 लाख रुपये रखी गई है। निसान ने भारत में 14 सितंबर से कूरो एडिशन की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 11,000 रुपये के साथ इस कार की बुकिंग करा सकते हैं। निसान मैग्नाइट के एक्सवी वेरिएंट पर ये स्पेशल एडिशन आधारित है और इसे सभी ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कूरो का मतलब जापानी भाषा में ब्लैक होता है और इसी लिए पूरी तरह ब्लैक थीम पर बनाया है।
वर्ल्ड कप की ऑफिशियल कार
निसान ने पहले ही जानकारी दे दी है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक कार मैग्नाइट है। अब कंपनी ने कूरो एडिशन की कीमत का ऐलान भारतीय मार्केट के लिए कर दिया है। मैग्नाइट कूरो के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 72 एचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ग्राहकों को मिलेगा जो 100 एचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि इस स्पेशल एडिशन को वो सभी गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे जो मैग्नाइट के साथ उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें : Hyundai India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स
कितना खास है कूरो एडिशन
निसान मैग्नाइट का कूरो एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर को देखें तो यहां ग्रिल, ग्रिल के आस-पास, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स और अन्य कई जगहों पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। बाहरी हिस्से में जो ब्लैक नहीं है वो है निसान और मैग्नाइट बैज के अलावा लाल ब्रेक कैलिपर्स। केबिन की बात करें तो यहां भी लगभग सभी जगह काला फिनिश दिया गया है। मैग्नाइट कूरो एडिशन वीएक्स ट्रिम पर आधारित है जिसे वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, 8.0 इंच टचस्क्रीन और 6 स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited