निसान जल्द लेकर आएगी मैग्नाईट का फेसलिफ्ट वेरिएंट, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में SVUs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। SUVs से जुड़े अन्य सेगमेंट और खासकर सब-4-मीटर SUV सेगमेंट की कारों की मांग में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। हाल ही में इस सेगमेंट में मौजूद टाटा नैक्सॉन और किआ सोनेट को फेसलिफ्ट अपडेट मिला था, जिसके बाद से इस सेगमेंट में गर्मी और ज्यादा बढ़ गई है। कार निर्माता कंपनी निसान जल्द ही अपनी सब-4-मीटर SUV मैग्नाईट का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ सकती है।

निसान मैग्नाईट फेसलिफ्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास?

Nissan Magnite Facelift: भारत में SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। SUVs के साथ-साथ सब-कॉम्पैक्ट SUV और सब-4-मीटर SUVs की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में मौजूद टाटा नैक्सॉन और किआ सोनेट को हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था, जिसके बाद से इस सेगमेंट में गर्मी काफी बढ़ गई थी। साथ ही स्कोडा भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। अब हाल ही में निसान की सब-4-मीटर SUV मैग्नाईट के फेसलिफ्ट वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं नई निसान मैग्नाईट फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?

निसान मैग्नाईट फेसलिफ्ट का डिजाईन

ज्यादातर टेस्टिंग वाहनों की तरह ही निसान मैग्नाईट का फेसलिफ्ट वेरिएंट भी टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कवर्ड था। लेकिन कुछ बदलाव फिर भी देखने को मिले हैं। मैग्नाईट फेसलिफ्ट में आपको नए एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। कार के डिजाईन में अन्य विशेष बदलाव तो देखने को नहीं मिलते, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कार के बंपर में बदलाव किया जा सकता है ताकि ये पहले से ज्यादा आकर्षक दिखाई दे। कार के हेडलाइट और टेललाइट में भी आवश्यक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed