Nissan ने वापस बुलाईं Magnite SUV, करीब 3 साल हुआ प्रभावित वाहनों का उत्पादन

Nissan Magnite Recall: निसान इंडिया ने मैग्नाइट एसयूवी का रिकॉल जारी किया है और कंपनी सभी प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है। निसान की मानें तो नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के बीच जितनी यूनिट का उत्पादन किया गया है, उन सभी को वापस बुलाया गया है।

प्रभावित कारें सिर्फ एंट्री लेवल एक्सई और मिड स्पेक एक्सएल वेरिएंट की हैं

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट का रिकॉल हुआ जारी
  • प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क शुरू
  • मुफ्त में होगा मरम्मत का पूरा काम

Nissan Magnite Recall: निसान इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर मैग्नाइट एसयूवी का स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने कार के अगले दरवाजों के हैंडर सेंसर्स में संभावित गड़बड़ के चलते ये रिकॉल जारी किया है। निसान इंडिया की मानें तो नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के बीच जितनी यूनिट का उत्पादन किया गया है, उन सभी को वापस बुलाया गया है। हालांकि प्रभावित कारें सिर्फ एंट्री लेवल एक्सई और मिड स्पेक एक्सएल वेरिएंट की हैं। निसान इसी महीने सभी प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है जो लगातार जारी है।

मुफ्त में होगी मरम्मत

निसान का कहना है कि प्रभावित वाहनों को जिस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, ग्राहक जांच और मरम्मत होने तक उसी तरह रोजाना इसका उपयोग कर सकते हैं। इस रिकॉल का कारों के इस्तेमाल पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। निसान के सर्विस सेंटर पर मैग्नाइट एसयूवी का नया सेंसर मुफ्त में रेट्रोफिट किया जाएगा। कुल मिलाकर कंपनी ने असल में ये स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है, यानी प्रभावित वाहनों को अपना अनुकूल समय देखकर सर्विस सेंटर ले जाया जा सकता है।

End Of Feed