Nissan Magnite पर मिला बंपर डिस्काउंट, इसी महीने खरीद पर होगी सवा लाख की सेविंग

Nissan Magnite Bumper Discount: निसान भारत में 4 अक्टूबर को नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इससे पहले निसान मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल पर कंपनी ने सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है। मैग्नाइट एसयूवी की इसी महीने खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

मैग्नइट एसयवी की सी महने ीद पर 1.25 ाख रुये तक की चत की जा ती

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट पर बंपर डिस्काउंट
  • सितंबर में 1.25 लाख रुपये तक छूट
  • 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई कार
Nissan Magnite Bumper Discount: निसान इंडिया बहुत जल्द नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट एसयूव लॉन्च करने वाली है। कंपनी 4 अक्टूबर को इसकी बिक्री शुरू करने वाली है। इससे पहले निसान मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल पर कंपनी ने सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है। मैग्नाइट एसयूवी की इसी महीने खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस डिस्काउंट में नकद छूट या फ्री एक्सेसरीज के साथ दमदार एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। बता दें कि शहर और डीलरशिप के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं ऐसे में अपनी नजदीकी निसान डीलरशिप पर संपर्क करें।

कितना दमदार है इंजन

निसान इंडिया की मैग्नाइट एसयूवी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है और इसे चार वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इस सब-फोर मीटर एसयूवी का मुकाबला सेगमेंट की मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नैक्सॉन से जारी है। बाकी दोनों ब्रांड्स ने मैग्नाइट के मुकाबले अपनी-अपनी कारों को 5 सिंगल टोन रंगों और 4 डुअल टोन रंगों में उपलब्ध कराया है। मैग्नाइट के साथ 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जो 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आते हैं।
End Of Feed