Nissan Magnite का गीजा स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च, 11,000 रुपये के साथ बुकिंग शुरू

Nissan 26 मई को भारत में Magnite का Geza Editoin लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ शुरू कर दी है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कंपनी कई सारे नए फीचर्स इसके साथ मुहैया कराएगी।

26 ही ंप की की का ऐलान करने वाली है

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन
  • 26 मई 2023 को भारत में होगा लॉन्च
  • 11,000 रुपये के साथ शुरू हुई बुकिंग

Nissan Magnite Geza Special Edition: निसान 26 मई 2023 को भारत में मैग्नाइट एसयूवी का गीजा स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस एडिशन के साथ कई सारे अपग्रेटेड फीचर्स देने वाली है ताकि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहकों का एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। निसान ने मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। 26 मई को ही कंपनी इस नई कार की कीमत का ऐलान करने वाली है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : BGMI Unban In India: आ गई खबर और हो गया कन्फर्म, BGMI भारत में करने वाला है जल्द वापसी

संबंधित खबरें

स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी अलग

संबंधित खबरें
End Of Feed