Nissan ने घरेलू मार्केट में बेच डाली 5 लाख से ज्यादा कारें, मैग्नाइट का फीवर बरकरार
Nissan 5 Lakh Sales Milestone: अक्टूबर, 2024 से तुलना करें तो कुल होलसेल बिक्री 5570 से 62 प्रतिशत बढ़कर 9040 पर पहुंच गई। निर्यात में लगातार बढ़ोतरी का इसमें अहम योगदान रहा। नवंबर, 2024 में निर्यात में सालाना आधार पर 222 प्रतिशत और मासिक आधार पर 173.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 कारों की बिक्री की है।
- निसान ने भारत में बेची 5 लाख कारें
- मैग्नाइट की डिमांड से पार हुआ नंबर
- पैसा वसूल कारों की डिमांड में बढ़त
Nissan 5 Lakh Sales Milestone: निसान इंडिया ने घरेलू बाजार में कुल 5 लाख से ज्यादा कारें बेचने का पड़ाव पार कर लिया है। अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 कारों की बिक्री की है। इसी के साथ, नई निसान मैग्नाइट एसयूवी समेत अपनी कारों की जबर्दस्त मांग के दम पर नवंबर, 2024 में निसान ने कुल 9040 कारें बेची। इसमें घरेलू बाजार में 2342 कारें और निर्यात बाजार में 6698 कारें बेची गईं। अक्टूबर, 2024 से तुलना करें तो कुल होलसेल बिक्री 5570 से 62 प्रतिशत बढ़कर 9040 पर पहुंच गई। निर्यात में लगातार बढ़ोतरी का इसमें अहम योगदान रहा। नवंबर, 2024 में निर्यात में सालाना आधार पर 222 प्रतिशत और मासिक आधार पर 173.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। नवंबर, 2023 में 2081 कारों और अक्टूबर, 2024 में 2449 कारों का निर्यात हुआ था।
क्वालिटी, रिलायबिलिटी, परफॉर्मेंस
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘घरेलू बाजार में हमारे ब्रांड ने 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह उल्लेखनीय आंकड़ा उस भरोसे का प्रतीक है, जो बीते वर्षों में ग्राहकों ने हमारी क्वालिटी, रिलायबिलिटी और परफॉर्मेंस पर जताया है। निसान भारत में अपने ऑपरेशंस, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है। हम इस साल की शुरुआत में निसान एक्स-ट्रेल एवं नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के मौके पर की गई अपनी घोषणाओं के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।’
‘वन कार, वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी
उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय बाजार को लेकर निसान की प्रतिबद्धता और अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास के तहत हमने हाल ही में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप को विस्तार दिया है। यह हमारी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी के अनुरूप है। निर्यात बाजार में हमारे शानदार विकास में नई निसान मैग्नाइट का अहम योगदान है। यह हमारी मैन्यूफैक्चरिंग और पूरी दुनिया में विश्वस्तरीय उत्पाद डिलीवर करने की क्षमता को दिखाता है।’
65 से ज्यादा देशों में मौजूदगी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट की बढ़ती मांग से निसान 45 से ज्यादा नए निर्यात बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुई है। इसी के साथ निसान की मौजूदगी कुल 65 से ज्यादा देशों में हो गई है। इनमें जल्द ही जुड़ने जा रहे लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले देश भी शामिल हैं। ये आंकड़े निसान के लिए महत्वपूर्ण निर्यात हब के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत बनाते हैं। नई निसान मैग्नाइट इंटीरियर एवं एक्सटीरियर दोनों तरह से बोल्ड और स्टाइलिश है। इसमें 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited