होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में आ रही है निसान की ये 7 सीटर SUV, ADAS से लेकर सनरूफ तक सब मिलेगा

निसान जल्द ही भारत में अपनी नई SUV लॉन्च कर सकती है। इस कार का नाम X-ट्रेल है और यह 5 सीटर के साथ-साथ 7 सीटर सेटअप में भी आती है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का एक टीजर भी जारी किया है। कार में सेफ्टी के लिए ADAS फीचर्स, कम्फर्ट के लिए एडवांस्ड फीचर्स और 1.5 लीटर का दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है।

Nissan X TrailNissan X TrailNissan X Trail

भारत में आ रही है निसान की ये 7 सीटर SUV, ADAS से लेकर सनरूफ तक सब मिलेगा

Nissan X Trail: भारतीय मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मार्केट है और फिलहाल इस मार्केट को SUVs को खूब पसंद आ रही हैं। लोग जमकर SUV कारें खरीद रहे हैं और इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां और अधिक दमदार और आकर्षक विकल्प भी पेश कर रही हैं। कार निर्माता कंपनी निसान जल्द ही भारत में अपनी जंबो SUV को लॉन्च कर सकती है जिसका नाम ‘एक्स ट्रेल’ (Nissan X Trail) है। यह SUV 5 सीटर के साथ-साथ 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का एक टीजर जारी किया है जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि अगले महीने इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में।

निसान X ट्रेल के शानदार फीचर्स

निसान X ट्रेल में आपको 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कार में 12.3 इंच के साइज का ही ड्राईवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कार में 10.8 इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) भी दिया गया है। कार में एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, थ्री जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पनारोमिक सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed