भारत में कल लॉन्च होगा Nissan Magnite का नया ‘गेजा एडिशन’, जारी है कार की बुकिंग

Nissan India 26 मई यानी कल ग्राहकों के बीच पॉपुलर Magnite SUV का Geza Edition लॉन्च करने वाली है।

इस स्पेशल एडिशन की बिक्री देश में कल से शुरू होने वाली है

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट का गेजा स्पेशल एडिशन
  • स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है नई कार
  • 26 मई को भारत में लॉन्च करेगी निसान

Nissan Magnite Geza Edition: निसान 26 मई 2023 को भारत में मैग्नाइट एसयूवी का गेजा स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस एडिशन के साथ कई सारे अपग्रेटेड फीचर्स देने वाली है ताकि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहकों का एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। निसान ने मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस स्पेशल एडिशन की बिक्री देश में कल से शुरू होने वाली है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : लो आ गया Tata Altroz iCNG का नया CNG अवतार, लुक के साथ मिला तगड़ा माइलेज

संबंधित खबरें

स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी अलग

संबंधित खबरें
End Of Feed