पहले से गर्म SUV सेगमेंट को और तपाने आ रहीं ये 3 नई कारें, लुक्स में जबरदस्त
Nissan Motor ने अपनी 3 नई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक SUVs से पर्दा हटा लिया है और कंपनी जल्द इन्हें मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इन कारों के नाम X-Trail, Juke और Qashqai हैं और ये तीनों ही दिखने में जोरदार हैं.
निसान ज्यूक को भी चेन्नई के नजदीक स्थित उत्पादन प्लांट में टेस्ट किया जाएगा.
- निसान ने हटाया 3 नई एसयूवी से पर्दा
- एक्स-ट्रेल, ज्यूक और काशकाइ हैं नाम
- हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस
Nissan 3 New SUVs: निसान मोटर ने भारतीय मार्केट के लिए तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड एसयूवी से पर्दा हटा लिया है जिनके नाम निसान एक्स-ट्रेल, निसान ज्यूक और निसान काशकाइ है. इन वाहनों को फिलहाल ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया है, लेकिन जल्द कंपनी इन्हें भारत में भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी का कहना है कि एक्स-ट्रेल को देश में ही टेस्ट किया जाएगा और 2023 में कहीं ये लॉन्च होगी. इसके जरिए काशकइ के प्रदर्शन का भी अंदाजा हो जाएगा. इसके अलावा निसान ज्यूक को भी चेन्नई के नजदीक स्थित उत्पादन प्लांट में टेस्ट किया जाएगा.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल के साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें से पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 204 बीएचपी और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरे नंबर पर 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है जो दूसरी जनरेशन ई-पावर सीरीज हाइब्रिड तकनीक से लैस है. ये हाइब्रिड इंजन 213 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस एसयूवी को रेनॉ-निसान और मित्सुबिशि की साझेदारी के बाद तैयार सीएमएफ-सी क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
संबंधित खबरें
5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प
निसान एक्स-ट्रेल का हाइब्रिड वेरिएंट 4-व्हील ड्राइव में आया है, वहीं नॉन हाइब्रिड मॉडल को 2-व्हील ड्राइव सिस्टम मिला है. इस एसयूवी को तीन ड्राइव मोड्स - मड, स्नो और ग्रेवल दिए गए हैं. कंपनी ने इसके इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स् दिया है. निसान की एक्स-ट्रेल 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश की गई है और भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक से होने वाला है.
निसान ज्यूक
निसान ज्यूक को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जो संभावित रूप से 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन से लैस होगी. ये इंजन 115 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच डीसीटी ट्रांशमिन दिया है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है. कार के केबिन में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जुड़ा बोस ऑडियो सिस्टम और स्पीकर्स मिलेंगे.
निसान काशकाइ
निसान ने काशकाइ के साथ 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है और 270 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के साथ निसान की वी-मोशन क्रोम ग्रिल मिली है जिसमें बूमरेंग आकार के मेट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स और निखार लाते हैं. एसयूवी के साथ एक्सट्रॉनिक सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और यहां ग्राहकों को विकल्प में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 140 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आया है जो कुल 156 बीएचपी पावर बनाते हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited