पहले से गर्म SUV सेगमेंट को और तपाने आ रहीं ये 3 नई कारें, लुक्स में जबरदस्त

Nissan Motor ने अपनी 3 नई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक SUVs से पर्दा हटा लिया है और कंपनी जल्द इन्हें मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इन कारों के नाम X-Trail, Juke और Qashqai हैं और ये तीनों ही दिखने में जोरदार हैं.

निान ज्ूक को ेन्नई के नजीक स्थि उत्पा लांट ें स्ट िया जाएगा.

मुख्य बातें
  • निसान ने हटाया 3 नई एसयूवी से पर्दा
  • एक्स-ट्रेल, ज्यूक और काशकाइ हैं नाम
  • हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस

Nissan 3 New SUVs: निसान मोटर ने भारतीय मार्केट के लिए तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड एसयूवी से पर्दा हटा लिया है जिनके नाम निसान एक्स-ट्रेल, निसान ज्यूक और निसान काशकाइ है. इन वाहनों को फिलहाल ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया है, लेकिन जल्द कंपनी इन्हें भारत में भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी का कहना है कि एक्स-ट्रेल को देश में ही टेस्ट किया जाएगा और 2023 में कहीं ये लॉन्च होगी. इसके जरिए काशकइ के प्रदर्शन का भी अंदाजा हो जाएगा. इसके अलावा निसान ज्यूक को भी चेन्नई के नजदीक स्थित उत्पादन प्लांट में टेस्ट किया जाएगा.

संबंधित खबरें

निसान एक्स-ट्रेल

निसान एक्स-ट्रेल के साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें से पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 204 बीएचपी और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरे नंबर पर 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है जो दूसरी जनरेशन ई-पावर सीरीज हाइब्रिड तकनीक से लैस है. ये हाइब्रिड इंजन 213 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस एसयूवी को रेनॉ-निसान और मित्सुबिशि की साझेदारी के बाद तैयार सीएमएफ-सी क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

संबंधित खबरें

5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प

निसान एक्स-ट्रेल का हाइब्रिड वेरिएंट 4-व्हील ड्राइव में आया है, वहीं नॉन हाइब्रिड मॉडल को 2-व्हील ड्राइव सिस्टम मिला है. इस एसयूवी को तीन ड्राइव मोड्स - मड, स्नो और ग्रेवल दिए गए हैं. कंपनी ने इसके इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स् दिया है. निसान की एक्स-ट्रेल 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश की गई है और भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक से होने वाला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed