Nissan X Trail Vs Toyota Fortuner: बरकरार रहेगा फॉर्च्यूनर का दबदबा, या निसान की नई 7 सीटर मारेगी बाजी

निसान भारत में कल यानी 1 अगस्त 2024 को अपनी 7 सीटर SUV X-ट्रेल को लॉन्च करने वाली है। भारतीय मार्केट में X-ट्रेल का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी होगा। भारत में टोयोटा की फॉर्च्यूनर ने अपनी धाक जमा ली है और इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर फॉर्च्यूनर के मुकाबले X ट्रेल में क्या कुछ खास होगा।

Nissan X Trail Vs Toyota Fortuner

बरकरार रहेगा फॉर्च्यूनर का दबदबा, या निसान की नई 7 सीटर मारेगी बाजी

Nissan X Trail Vs Toyota Fortuner: कल यानी 1 अगस्त 2024 को निसान भारत में अपनी 7 सीटर SUV X-ट्रेल को लॉन्च करने वाली है। निसान X ट्रेल का मुकाबला भारत में धाक जमा चुकी टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। फॉर्च्यूनर भी एक 7 सीटर कार है और भारत में इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में यह सवाल लाजमी हो जाता है कि क्या नई निसान X-ट्रेल फॉर्च्यूनर के बनाए दबदबे का सामना कर पाएगी या नहीं? फॉर्च्यूनर के मुकाबले निसान X ट्रेल में मिलने वाले फीचर्स ही यह तय करेंगे कि यह कार फॉर्च्यूनर से मुकाबला कर पाती है या नहीं।

निसान X-ट्रेल बनाम फॉर्च्यूनर: लंबाई और चौड़ाई

निसान X-ट्रेल की लंबाई 4.6 मीटर है जबकि फॉर्च्यूनर की लंबाई 4.7 मीटर है। कारों की चौड़ाई की बात करें तो निसान X ट्रेल 1.84 मीटर चौड़ी है जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1.85 मीटर है। निसान की 7 सीटर कार का व्हीलबेस 2705 मिलीमीटर है जबकि फॉर्च्यूनर का व्हीलबेस 2745 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें: Tata Curvv Vs Hyundai Creta: क्या क्रेटा से सुपरहिट का टैग छीन पाएगी टाटा कर्व, कौन सी कार में मिलते हैं क्या फीचर्स

निसान X-ट्रेल बनाम फॉर्च्यूनर: इंजन और ताकत

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में निसान X-ट्रेल को 1.5 लीटर के 3 सिलेंडर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कार में CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया जाएगा और यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी। दूसरी तरफ भारत में फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर के 4 सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर के 4 सिलेंडर वाले डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ मौजूद है। निसान X-ट्रेल का इंजन 163 हॉर्सपावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर का पेट्रोल इंजन 166 हॉर्सपावर और 245nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि डीजल इंजन 210 हॉर्सपावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करता है।

निसान X-ट्रेल बनाम फॉर्च्यूनर: कीमत

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि निसान X-ट्रेल को कल लॉन्च किया जाएगा और इसीलिए अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को 40 से 45 लाख की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी तरफ टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 33.43 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल के लिए लगभग 51.44 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited