Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ग्रीन एनर्जी पर चर्चा करने स्पेशल 'इनोवा फ्लैक्स फ्यूल' कार से टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लैव में पहुंचे नितिन गड़करी, बताया क्यों है ये खास

Times Drive Green Conclave And Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के टाइम्स ड्राइव द्वारा आयोजित टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में इस मुद्दे पर बात हुई। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा ग्रीन और अल्टरनेटिव फ्यूल पर भी बात की गई। इस कॉनक्लेव में चीफ गेस्ट रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे के यूनियन मिनिस्ट नितिन गडकरी रहे।

इस कॉनक्लेव में चीफ गेस्ट रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे के यूनियन मिनिस्ट नितिन गडकरी रहे

मुख्य बातें
  • टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए शामिल
  • बोले ग्रीन एनर्जी के साथ इकोनॉमी बढ़ेगी

Times Drive Green Conclave And Awards 2024: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही इकोनॉमी में एक है और देश के प्रधानमंत्री इसे बढ़ाने में भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में पर्यावरण को बेहतर बनाने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। टाइम्स ग्रुप के टाइम्स ड्राइव द्वारा आयोजित टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में इस मुद्दे पर बात हुई। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा ग्रीन और अल्टरनेटिव फ्यूल पर भी बात की गई। इस कॉनक्लेव में चीफ गेस्ट रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे के यूनियन मिनिस्ट नितिन गडकरी रहे। इन्होंने कॉनक्लेव की शुरुआती करते हुए उस कार की जानकारी दी जिससे वो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

गडकरी की इनोवा फ्लैक्स फ्यूल

केंद्रीय सड़क परिवहन एंड हाइवे मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि, टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने टोयोटा इनोवा फ्लैक्स फ्यूल से आए हैं। गडकरी ने बताया कि उनकी ये कार 100 प्रतिशत बायो इथेनॉल से चली है और कोई प्रदूषण नहीं फैलाती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय जितना प्रदूषण है, उसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में मौजूद कुल प्रदूषण का 40 प्रतिशत से ज्यादा कमर्शियल और प्राइवेट वाहनों से होता है। इनकी इनोवा अल्टरनेट फ्यूल पर चलती है।

End Of Feed