Toyota Innova Flex Fuel: लॉन्च हुई 100 फीसदी इथेनॉल से चलने वाली कार, -15 डिग्री तापमान में भी भरेगी फर्राटा

Toyota Innova Flex Fuel: इस कार को पेश करने को वैकल्पिक फ्यूल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा। कार लॉन्चिंग के कार्यक्रम में दो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल हुए।

टोयोटा इनोवा फ्लेक्स फ्यूल कार लॉन्च हुई

मुख्य बातें
  • नितिन गडकरी ने लॉन्च की टोयोटा इनोवा फ्लेक्स फ्यूल
  • 100 फीसदी इथेनॉल पर चलेगी ये कार
  • -15 डिग्री तापमान में भी करेगी बढ़िया काम

Toyota Innova Flex Fuel: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टोयोटा इनोवा कार (Toyota Innova Car) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। ये है टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross), जिसे दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार के प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है। इस कार को पूरी तरह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने डेवलप किया है। खास बात यह है कि ये कार 100% इथेनॉल (Ethanol) पर चलेगी।

वैकल्पिक फ्यूल की दिशा में बड़ा कदम

इस कार को पेश करने को वैकल्पिक फ्यूल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा। कार लॉन्चिंग के कार्यक्रम में दो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल हुए। बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल एक ऐसी तकनीक है जिससे इंजन 20% से अधिक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर भी चल सकता है।

-15 डिग्री पर भी बढ़िया चलेगी ये कार

ये नई कार 60% इलेक्ट्रिफाइड एनर्जी और 40% बायो इथेनॉल से दौड़ेगी। इससे होगा ये कि फ्लेक्स फ्यूल से कार की माइलेज में जो कमी आएगी, उसकी भरपाई हो जाएगी। ओल्ड स्टार्ट सिस्टम से लैस नई इनोवा अपनी तरह की दुनिया की पहली कार है। इस कार का इंजन तब भी बढ़िया ढंग से काम करेगा, जब तापमान माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेट हो।

End Of Feed