एक से एक हाइटेक कारों से चलते हैं नितिन गडकरी, जानें अब कौन सी कर रहे इस्तेमाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं और इसीलिए वो ग्रीन वाहनों से चलते हैं। बीते कुछ समय से गडकरी टोयोटा मिराई हाइड्रोजन फ्यूल से चल रहे थे, अब नई कार यूज कर रहे हैं।

कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है और इस हिसाब से ईवी को फीचर्स भी दिए गए हैं

मुख्य बातें
  • नितिन गडकरी की नई कार
  • हाइड्रोजन कार चलाना बंद
  • अब ह्यून्दे इलेक्ट्रिक को चुना

Nitin Gadkari New Electric Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में जोरदार काम कर रहे हैं और प्रदूषण कम करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। गडकरी समय-समय पर कई दिलचस्प कारें चलाते दिखाई देते हैं। कुछ समय पहले तक नितिन गडकरी टोयोटा मिराई हाइड्रोजन एफसीईवी कार चलाते दिख रहे थे जिसे इन्होंने अपग्रेड किया है। अब इन्होंने ह्यून्दे की जोरदार इलेक्ट्रिक कार को चुना है जिसका नाम आयोनिक5 है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है और इस हिसाब से ईवी को फीचर्स भी दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

धाकड़ स्टाइल और डिजाइन

ह्यून्दे आयोनिक 5 को कंपनी के ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर किआ ईवी6 आधारित है। इस कार की स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरत है। रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के अगले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं, इसके अलावा क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं। कंपनी ने इस ईवी को तीन रंगों - ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar खरीदने का है प्लान तो बढ़ा लें अपना बजट, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमत

संबंधित खबरें
End Of Feed