BS4 और BS6 के बाद आने वाले हैं BS7 नियम, गडकरी बोले किस बात का इंतजार?

भारत के बड़े वाहन निर्माताओं के साथ हाई लेवल मीटिंग में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने बहुत महत्पूर्ण आग्रह किया है। गड़करी ने कंपनियों को BS7 ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड होने को कहा है।

भारत में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय ने बीएस7 एमिशन स्टैंडर्ड के लिए काम की शुरुआत कर दी है

मुख्य बातें
  • गडकरी बोले इंतजार किस बात का?
  • बोले आदेश जारी होने तक ना रुकें
  • BS6 से BS7 में बदलाव का आग्रह

Nitin Gadkari On BS7: जल्द ही बीएस6 से बीएस7 में बदलाव जरूरी होने वाला है क्योंकि यूरोपीय देशों में प्रदूषण को कम करने के लिए जुलाई 2025 तक यूरो 7 ईंधन नियम लागू हो जाएंगे। ऐसे में भारत के जितने भी वाहन निर्माता हैं उन्हें इन देशों में वाहन निर्यात करने के लिए नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपग्रेड होना अनिवार्य होगा। यूरोप में कारों और वैन्स के लिए जुलाई 2025 और नए ट्रक-बस के लिए जुलाई 2027 डेडलाइन रखी गई है। सूत्रों की मानें तो भारत में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय ने बीएस7 एमिशन स्टैंडर्ड के लिए काम की शुरुआत कर दी है।

आदेश का इंतजार ना करें - गडकरी

End Of Feed