Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत की लंबी छलांग, गडकरी बोले-जापान को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 का आगाज हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे नंबर पर आ गया है।
टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के प्रतिष्ठित 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' का शानदार आगाज हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। अब अमेरिका और चीन के बाद भारत का स्थान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार महीने पहले भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री अभी 22 लाख करोड़ रुपए की है और इस उद्योग में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।
गडकरी ने कहा कि भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। मंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव उद्योग नौकरियों, जीएसटी और निर्यात के सबसे बड़े जनरेटर में से एक है। ये सभी भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे सरकार को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है। मंत्री ने वैकल्पिक ईंधन पर स्विच करने और जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों से दूर जाने की जरुरत पर प्रकाश डाला।
ऑटो सेक्टर का प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म
टाइम्स ग्रुप ने 2018 में टाइम्स ड्राइव की शुरुआत की और तब से यह भारत में ऑटोमोटिव पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए ऑटो सेक्टर से जुड़े ऑटोमोटिव न्यूज, कम्पेरिजन्स, रिव्यू और ऑटोमोटिव इंसाइट्स का सबसे प्रतिष्ठित स्रोत बन गया है। टाइम्स ड्राइव वर्तमान में इंडस्ट्री का लीडर है और बाजार में अन्य प्लेयर्स के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत की लंबी छलांग, गडकरी बोले-जापान को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान
टाइम्स ड्राइव ग्रीन चैनल की शुरुआत
भारत समेत पूरी दुनिया भर में ऑटो सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। ऑटो की भरमार के बीच कंपनियों का फोकस ग्रीन एवं स्वच्छ ऊर्जा पर बढ़ गया है। ऐसे में टाइम्स ग्रुप की यह पहल इसलिए और खास हो जाती है। तेजी से आगे बढ़ रहे ऑटोमेटिव मार्केट को देखते हुए टाइम्स ग्रुप ने यूट्यूब पर इंडस्ट्री के पहले टाइम्स ड्राइव ग्रीन चैनल की शुरुआत की। यह चैनल पूरी तरह से न्यू एनर्जी व्हीकल्स पर केंद्रित है। टाइम्स ड्राइव की वेबसाइट पर भी इसे जगह मिली हुई है। देश में स्वच्छ ऊर्जा वाले ऑटो सेक्टर में क्या कुछ चल रहा है, यह मंच जानकारी का मुख्य स्रोत बन चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: जानिए क्या है गडकरी का इंडियन ऑटो इंडस्ट्री का मिशन नंबर 1, जानें भाषण की मुख्य बातें
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: गडकरी बोले अब कमर्शियल वाहन भी होंगे बीएस6 के दायरे में
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ग्रीन एनर्जी पर चर्चा करने स्पेशल 'इनोवा फ्लैक्स फ्यूल' कार से टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लैव में पहुंचे नितिन गड़करी, बताया क्यों है ये खास
Times Drive Green Conclave & Awards 2024 का शानदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के COO-प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा-टाइम्स ड्राइव ने हासिल किया माइल स्टोन
Mahindra ने खुद ही कर डाला नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट, कितनी सेफ है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited