Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत की लंबी छलांग, गडकरी बोले-जापान को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 का आगाज हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे नंबर पर आ गया है।

टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के प्रतिष्ठित 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' का शानदार आगाज हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स ड्राइव का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। अब अमेरिका और चीन के बाद भारत का स्थान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार महीने पहले भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री अभी 22 लाख करोड़ रुपए की है और इस उद्योग में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।

गडकरी ने कहा कि भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। मंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव उद्योग नौकरियों, जीएसटी और निर्यात के सबसे बड़े जनरेटर में से एक है। ये सभी भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे सरकार को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है। मंत्री ने वैकल्पिक ईंधन पर स्विच करने और जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों से दूर जाने की जरुरत पर प्रकाश डाला।

ऑटो सेक्टर का प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म

टाइम्स ग्रुप ने 2018 में टाइम्स ड्राइव की शुरुआत की और तब से यह भारत में ऑटोमोटिव पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए ऑटो सेक्टर से जुड़े ऑटोमोटिव न्यूज, कम्पेरिजन्स, रिव्यू और ऑटोमोटिव इंसाइट्स का सबसे प्रतिष्ठित स्रोत बन गया है। टाइम्स ड्राइव वर्तमान में इंडस्ट्री का लीडर है और बाजार में अन्य प्लेयर्स के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

End Of Feed