ये है TATA द्वारा अब तक की बनाई सबसे सेफ कार, बच्चों और वयस्कों के लिए कवच

TATA Punch EV Safest Car: 5-स्टार रेटिंग में अलग श्रेणियों में पॉइंट्स बंटे होते हैं। तो सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ 5-स्टार रेटिंग वाली टाटा पंच ईवी सबसे सुरक्षित कार है। एडल्ट यानी वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 32 में से 31.46 अंक मिले हैंख् वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए कुल 49 में से 45 अंक दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ 5-स्टार रेटिंग वाली टाटा पंच ईवी सबसे सुरक्षित कार है

मुख्य बातें
  • Punch EV है कंपनी की सेफेस्ट कार
  • 5 स्टार रेटिंग और सबसे ज्यादा अंक
  • बच्चों और एडल्ट के लिए कवच जैसी

TATA Punch EV Safest Car: टाटा मोटर्स की सबसे सेफ एसयूवी का ध्यान आते ही आपके दिमाग में सफारी या हैरियर जैसी कारें आती होंगी। लेकिन ये टाटा द्वारा बनाई गई सबसे सेफ कारें नहीं हैं, हालांकि इन्हें भी भारत एनकैप ने 5-स्टार रेटिंग दी है। लेकिन 5-स्टार रेटिंग में भी अलग श्रेणियों में पॉइंट्स बंटे होते हैं। तो सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ 5-स्टार रेटिंग वाली टाटा पंच ईवी सबसे सुरक्षित कार है। एडल्ट यानी वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 32 में से 31.46 अंक मिले हैंख् वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए कुल 49 में से 45 अं क दिए गए हैं।

31 अक्टूबर तक डिस्काउंट

टाटा मोटर्स की पंच ईवी को देश में खासा पसंद किया जाने लगा है और कंपनी ने त्योहारी सीजन में इस ईवी पर अच्छा डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने भारत में पंच के इलेक्ट्रिक अवतार पर 26,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इस डिस्काउंट में 20,000 रुपये की नकद छूट और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कंपनी ने 31 अक्टूबर 2024 तक कुल 1.20 लाख रुपये तक छूट दी है। कुल मिलाकर बड़ी बचत के साथ नई पंच इलेक्ट्रिक खरीद सकते हैं।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

टाटा पंच ईवी के साथ दो बैटरी पैक मिले हैं जिनमें पहला 25 किलोवाट-आर क्षमता वाला है, ये सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलाई जा सकमी है। दूसरे नंबर पर 35 किलोवाट-आर बैटरी पैक आता है जो फुल चार्ज में 421 किमी तक रेंज देता है। यहां 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर के विकल्प मिले हैं। पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, इसकी मदद से ईवी को 10-80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed