नैक्सॉन, सफारी या वैगन आर नहीं, इस भारतीय कार ने अन्य सभी कंपनियों की कारों को पछाड़ा
भारत में SUVs की मांग काफी तेजी से लगातार बढ़ रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी है और भारत में यह कंपनी लगातार कई सालों से स्विफ्ट, डिजायर और वैगन आर जैसी कारें बेचती आई है। साथ ही भारत में टोयोटा और ह्यून्दे की कारों को भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक माइक्रो-SUV ने भारत में बाकी सब कंपनियों की कारों को पछाड़ दिया। उसपर भी कमाल ये है कि यह एक स्वदेशी ब्रैंड की कंपनी है।
नैक्सॉन, सफारी या वैगन आर नहीं, इस भारतीय कार ने अन्य सभी कंपनियों की कारों को पछाड़ा
Tata Cars: भारतीय कार मार्केट दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। मारुती सुजुकी इस मार्केट की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुती सुजुकी बलेनो, ब्रेजा, स्विफ्ट और वैगन आर जैसे बहुत से पॉपुलर मॉडल्स को भारत में बेचती है। मारुती के साथ ही मार्केट में टोयोटा और ह्यून्दे जैसी कंपनियों का दबदबा भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में एक कार ने बिक्री के मामले में अन्य सभी कंपनियों की कारों को पछाड़ दिया है। इससे भी कमाल बात ये है कि यह एक भारतीय कार निर्माता कंपनी की कार है। हम यहां टाटा की माइक्रो SUV पंच के बारे में बात कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
टाटा की माइक्रो SUV पंच जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इतना ही नहीं, यह कर मारुती सुजुकी वैगन आर से भी आगे है। आपको बता दें कि पिछले लगातार 3 सालों से भारत की सबसे बिकाऊ कार, मारुती सुजुकी की वैगन आर रही है। इतना ही नहीं, यह माइक्रो-SUV टाटा की ही पॉपुलर कारों, नैक्सॉन और अल्ट्रोज से भी आगे है।
यह भी पढ़ें:
कितनी बिक रही है पंच
जनवरी से लेकर अप्रैल 2024 तक टाटा पंच की लगभग 73,121 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसके बाद अगले स्थान पर वैगन आर है और इस साल अभी तक वैगन आर की कुल 71,386 यूनिट्स ही बिकी हैं। इसके बाद अगले स्थान पर बलेनो है और इस साल अभी तक बलेनो की 66,784 यूनिट्स बिकी हैं। बलेनो के बाद अगला नंबर ब्रेजा का है और अभी तक ब्रेजा की कुल 62,795 यूनिट्स बिकी हैं। ह्यून्दे की सुपरहिट SUV क्रेटा इसके बाद अगले स्थान पर है और अभी तक इस कार की 60,393 यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद अगले नंबर पर नैक्सॉन है और इसकी कुल 56,803 यूनिट्स अभी तक बिक चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited