न टाटा, न महिंद्रा और न ही मारुती, इस कंपनी की SUV पिछले 4 सालों में पहुंची 4 लाख के पार
भारत में SUVs लगातार लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। जब भी बात SUVs की होती है तो आमतौर पर मारुती, टाटा, टोयोटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों का नाम ही दिमाग में आता है। लेकिन हाल ही में कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की मिड-साइज SUV सोनेट ने कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 सालों में किआ सोनेट की 4 लाख यूनिट्स बिकी हैं।

किआ सोनेट ने कर दिया कमाल
Kia Sonet: भारत में SUVs बहुत ही तेजी से लोगों की पसंद बनती जा रही हैं। कारों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली Wagon-R को पीछे छोड़ते हुए टाटा पंच पहले नंबर पर आ गई। इससे पता चलता है कि भारतीय कार मार्केट में अब SUVs का बोलबाला है। जब भी बात SUVs की होती है तो हमारे दिमाग में टाटा, टोयोटा, महिंद्रा और मारुती जैसी कंपनियों का ही नाम आता है। लेकिन कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की मिड-साइज SUV सोनेट ने कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिक्री के मामले में पिछले 4 सालों के दौरान सोनेट ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर दिया है।
सनरूफ पहली पसंदआपको बता दें कि किआ सोनेट को सितंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। पिछले 44 महीनों के दौरान भारतीय कार मार्केट में किआ सोनेट की 3,17,754 यूनिट्स खरीदी गई हैं। साथ ही 85,814 यूनिट्स को देश से बाहर एक्सपोर्ट भी किया गया है। किआ सोनेट खरीदने वाले 63% कस्टमर्स ने इस कार का सनरूफ वाला वेरिएंट लिया है। इससे पता चलता है कि सनरूफ वाली कारों को भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें: PAN Card: गलत हो गया हो नाम तो आधार आएगा काम, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
कौन सा इंजन बना कस्टमर्स की पसंद?कुल बिकी किआ सोनेट कारों में से 37% कारें 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन वाली हैं जबकि 63% कस्टमर्स को किआ सोनेट का पेट्रोल इंजन पसंद आया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि किआ सोनेट का DCT वेरिएंट सबसे ज्यादा बिका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Maruti Suzuki Cars Price List: ये रही मारुति कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट ! चेक करें सबसे सस्ती कौन-सी

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited