FAME: अब PM e-Drive योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी, जान लीजिये नियम

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME योजना के तहत सब्सिडी दी जाती थी। अब हाल ही में केंद्र सरकार ने PM ई-ड्राइव (PM e-Drive) योजना को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME योजना के तहत नहीं बल्कि PM ई-ड्राइव योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी। आइये जानते हैं क्या है PM ई-ड्राइव योजना और इस योजना के तहत किस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी।

अब PM e-Drive योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी, जान लीजिये नियम

FAME: भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मार्केट है। फिलहाल यह मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली FAME योजना के संबंध में जरूरी बदलाव किये गए हैं। भारी उद्योगों के मंत्रालय (MoHI) द्वारा प्रस्तावित PM ई-ड्राइव योजना को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत कुल 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिले। केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना की बदौलत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, 3.16 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को समर्थन दिया जाएगा।

ई-वाउचर भी किये जाएंगे रिलीज
भारी उद्योगों के मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए ई-वाउचर भी रिलीज किये जाएंगे और इन वाउचर्स की मदद से खरीदार इंसेंटिव भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां ऑफर किये गए इंसेंटिव के बदले क्लेम प्राप्त कर पाएंगी। PM ई-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक कारों के लिए 22,100 फास्ट इलेक्ट्रिक चार्जर, इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1800 फास्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 48,400 फास्ट चार्जर्स लगाने का प्रस्ताव भी है।
End Of Feed