अब इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा, सड़क चार्ज कर देगी आपकी ईवी

गोरखपुर में ITM Gida छात्रों ने एक नई तकनीक तैयार की है जिसमें आपका इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर चलते हुए चार्ज कर देगा। इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से सड़कों पर बने रोड डिवाइडर से इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलते-चलते चार्ज हो जाएंगी।

इलेक्ट्रोमैनेटिक डकशन रोड िवाडर के वि्य ेख कर िज़ाइ िया रहा है

मुख्य बातें
  • अब सड़क पर चलती ईवी होगी चार्ज
  • गोरखपुर के स्टूडेंट ने किया कारनामा
  • इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन टेक्नोलॉजी

EV Charger In Riad Divider: आईटीएम गीडा गोरखपुर के छात्रों का नवाचार इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को नई दिशा देने वाला है। इस नवाचार की खासियत है कि इससे सड़कों पर चलते-चलते इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। इससे उन्हें किसी जगह पर खड़ा कर चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट को गोरखपुर आईटीएम गीडा के कंप्यूटर साइंस के छात्र अविनाश व आकाश पाल ने बनाया है। छात्र अविनाश ने बताया कि इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से सड़कों पर बने रोड डिवाइडर से इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलते-चलते चार्ज हो जाएंगी। इस इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन को रोड डिवाइडर के भविष्य को देख कर डिज़ाइन किया जा रहा है।

स्मार्ट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन

अविनाश के अनुसार, स्मार्ट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन रोड डिवाइडर के अंदर इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन से जुड़ कर काम करेगा। इनके तालमेल से इलेक्ट्रिक करंट जनरेट होगा, लेकिन यह करंट सिर्फ उन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों में करंट ट्रांस्मिट करेगा, जिन वाहनो में इलेक्ट्रोमैगनेटिक रिसीवर चिप लगा होगा। यह चिप इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी से जुड़ा होगा और जैसे ही इलेक्ट्रिक वाहन डिवाइडर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैगनेटिक करंट के संपर्क में आयेगा, इलेक्ट्रिक वाहन के बैटरी का चार्जिंग चिप एक्टिव हो जायेगा और बैटरी चार्ज होने लगेगी।

End Of Feed