1 घंटे के लिए भी किराए पर ले सकते हैं मारुति जिम्नी, दिन भर ऑफ रोडिंग का लें मजा

Maruti Suzuki Jimny एक दमदार ऑफरोडर बनकर सामने आई है और इसे धाकड़ लुक के साथ दमदार इंजन दिया गया है। अब कई कंपनियां इस ऑफ रोडर को किराए पर दे रही हैं और ये सर्विस कई राज्यों में उपलब्ध है।

कार ेंटल कंपिय ने िम्नी का 4 ाय 4 वेिएंट िर पर देना शुरू किया है

मुख्य बातें
  • जिम्नी ऑफ रोडर किराए पर
  • कई राज्यों में मिल रही सर्विस
  • घंटे के हिसाब से भी मिलेगी

Maruti Suzuki Jimny Rental: मारुति सुजुकी जिम्नी ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है और इसका प्रदर्शन असल में काफी प्रभावित करने वाला है। अगर आप इस एसयूवी को खरीद नहीं सकते, लेकिन ऑफ रोडिंग का मजा लेना चाहते हैं तो 1-2 घंटे, एक दिन, एक हफ्ते या महीने भर के लिए भी जिम्नी को किराए पर ले सकते हैं। जी हां, कई कार रेंटल कंपनियों ने जिम्नी का 4 बाय 4 वेरिएंट किराए पर देना शुरू किया है। दिल्ली, पंजाब और कई अन्य राज्यों में इस सुविधा का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं, खासतौर पर वो लोग जो मारुति जिम्नी खरीद तो नहीं सकते, लेकिन ऑफ रोडिंग बहुत पसंद करते हैं।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

End Of Feed