NueGo ने 6 नए रूट्स पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सुविधा, मिलती है आरामदायक यात्रा

NueGo Expands Inter City Network: न्यूगो ने त्योहारों के इस सीजन में 6 नए रूट्स शुरू करने की घोषणा की है। इन रूट्स पर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा, साथ ही कंपनी के पर्यावरण-अनुकूल यातायात समाधान की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी।

NueGo Expands Its Inter City Network

न्यूगो ने त्योहारों के इस सीजन में 6 नए रूट्स शुरू करने की घोषणा की है।

मुख्य बातें
  • न्यूगो ने 6 नए रूट्स पर शुरू की सर्विस
  • भारत में पॉपुलर हो रही ई-बस सुविधा
  • आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी

NueGo Expands Inter City Network: ग्रीनसेल मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक इंटरसिटी ब्रांड न्यूगो ने त्योहारों के इस सीजन में 6 नए रूट्स शुरू करने की घोषणा की है। इन रूट्स पर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा, साथ ही कंपनी के पर्यावरण-अनुकूल यातायात समाधान की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी। न्यूगो यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक सफर का वादा करता है, जिससे वे बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकें। न्यूगो फिलहाल 110 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसकी 100% इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को न केवल आरामदायक सीटें प्रदान करती हैं, बल्कि ज़ीरो टेल-पाइप एमिशन के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा करती हैं।

प्रमुख शहरों के बीच यात्रा सुगम हुई

न्यूगो अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा मिल रहा है और कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। उत्तर भारत में न्यूगो ने गुरुग्राम-देहरादून, नोएडा-देहरादून और नोएडा-चंडीगढ़ रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं, जिससे एनसीआर क्षेत्र को आस-पास के राज्यों से आसानी से जोड़ा गया है। दक्षिण भारत में, कंपनी ने कोयंबटूर-मदुरै, बेंगलुरु-मैसूर और बेंगलुरु-वेल्लोर रूट्स लॉन्च किए हैं, जिससे तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और भी सुगम हो गई है। इन नए रूट्स से पर्यावरण-अनुकूल सफर को बढ़ावा मिलता है और यात्री आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकते हैं।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा

ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी, देवेंद्र चावला ने कहा, “हम पूरे देश में न्यूगो की सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, जिससे इंटरसिटी यात्रा को बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा सके। हमारे नए रूट्स का उद्देश्य यात्रा के अनुभव को शानदार बनाना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।” न्यूगो ने पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा एक इलेक्ट्रिक बस से पूरी की। यह यात्रा खास थी क्योंकि इतनी लंबी दूरी पहली बार एक इलेक्ट्रिक बस से तय की गई।

450 से अधिक स्थानों के लिए सेवाएं

2022 में लॉन्च हुआ न्यूगो हर दिन 250 से ज्यादा बसों का परिचालन करता है, जो 450 से अधिक स्थानों के लिए सेवाएं देती हैं। यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए न्यूगो में स्नैक-ऑन-द-गो, आरामदायक केबिन और सुरक्षा की उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। कुछ शहरों में न्यूगो ने एयरपोर्ट जैसे आरामदायक लॉन्ज भी बनाए हैं। यात्रा को आसान बनाने के लिए ग्राहक न्यूगो के ऐप या वेबसाइट (www.nuego.in) से टिकट बुक कर सकते हैं और खास ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited