आपके पास बचे हैं सिर्फ 5 साल, या तो खूब चला कर लें मौज, या बेच दें डीजल कार!

ऑयल मिनिस्ट्री को एक पैनल ने सिफारिश भेजकर देश में 2027 तक चार पहिया डीजल वाहन बंद करने को कहा है। भारतीय सड़कों पर कुल वाहनों का 40 फीसदी हिस्सा डीजल वाहन हैं। जानें क्या है इसकी असली वजह।

डीजल से चलने वाले 4 पहिया वाहनों के बदले 2027 तक इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों की ओर बढ़ना चाहिए

मुख्य बातें
  • 2027 तक बंद हो जाएंगे डीजल वाहन
  • ऑयल मंत्रालय के पैनल की सिफारिश
  • 2024 तक ट्रांसपोर्ट होगा डीजल मुक्त

Deisel Four Wheelers Ban From 2027: भारत सरकार के पास एक सिफारिश भेजी गई है जिसपर अमल किया गया तो 2027 तक भारत में चार-पहिया डीजल वाहन बिकना बंद हो जाएंगे। ऑयल मिनिस्ट्री के एक पैनल ने केंद्र सरकार से ये सिफारिश की है जिसमें कहा गया है कि डीजल से चलने वाले 4 पहिया वाहनों के बदले 2027 तक इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों की ओर बढ़ना चाहिए। ऑयल मिनिस्ट्री ने इस सिफारिश में फिलहाल उन शहरों को प्राथमिक तौर पर शामिल किया है जहां की जनसंख्या 90 लाख से ज्यादा है। इससे इन शहरों में प्रदूषण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

संबंधित खबरें

2024 से डीजल ट्रांसपोर्ट होगा बंद!

संबंधित खबरें

तेल मंत्रालय की वेबसाइट पर पैनल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 2024 से शहरी ट्रांसपोर्ट के लिए कोई भी डीजल बस जोड़ी नहीं जाएगी। 2030 तक ऐसी किसी बस को सिटी ट्रांसपोर्ट में शामिल नहीं किया जाएगा जो इलेक्ट्रिक नहीं होगी। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने एनर्जी ट्रांजिशन एडवाइजरी कमेटी बनाई है जिसकी अध्यक्षता पूर्व ऑयल सेक्रेटरी तरुण कपूर कर रहे हैं। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इन सिफारिशों को अप्रूव करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय केबिनेट की अनुमति लेगा या नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed