भारत में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई शुरू, प्रीमियम फीचर्स सुन रह जाएंगे दंग

भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती पसंद को देखते हुए अब कई कंपनियां अपने शानदार और दमदार वाहन मार्केट में उतार रही हैं। अब हाल ही में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया EV ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

भारत में शुरू हुई इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग

Ferrato Disruptor Electric Motorcycle: पिछले कुछ समय से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पसंद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रिक कारें हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर ही क्यों न हों, सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए अब दुनिया भर से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को भारतीय मार्केट में पेश करना चाहती हैं। अब हाल ही में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया EV ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल, फराटो डिसरप्टर के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में यह कंपनी की पहली पेशकश होगी। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में क्या कुछ खास है।

जबरदस्त ताकतकंपनी ने पहले 1000 कस्टमर्स के लिए बुकिंग अमाउंट सिर्फ 500 रुपये रखा है। इसके बाद अगर आप बाइक बुक करना चाहते हैं तो आपको 2500 रुपये देने होंगे। ओकाया EV की इस बाइक को परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से ताकत मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह मोटर 8.5 हॉर्सपावर और 228 nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस बाइक में आपको 3.97 kWh की बैटरी भी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर आपको 129 किलोमीटर की रेंज देती है।

डिजाईन और अन्य फीचर्सफराटो डिसरप्टर का डिजाईन काफी स्पोर्टी रखा गया है। बाइक में आपको काफी शार्प फेयरिंग के साथ ही स्लीक LED हेडलाइट्स भी देखने को मिलती है। बाइक में आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन प्रदान किया गया है। आगे और पीछे दोनों ही टायरों पर कंपनी डिस्क ब्रेक दे रही है। भारत में इस बाइक को 2 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

End Of Feed