Ola EV के फोटो लीक होने पर भड़के भाविश अग्रवाल, पत्रकारों को दी ये चेतावनी
Ola Electric 15 अगस्त को कस्टमर्स डे मनाती है और इस स्वतंत्रता दिवस पर कंपनी अपना सबसे सस्ता Electric Scooter S1X लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसकी फोटो लीक हो गई है जिससे ओला सीईओ काफी नाखुश हैं।
भाविश एंड ऑफ आइस ऐस पार्ट 1 को लेकर काफी उत्साहित हैं।
- ओला ईवी की फोटो लीक मामला
- भाविश अग्रवाल बोले माफी मांगिए
- 15 अगस्त को लॉन्च होगा नया ईवी
Ola S1X Photos Leaked: ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को भारत में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है और ये नया ईवी ओला एस1एक्स हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है जिसकी जानकारी ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है। ट्विटर या कहें तो X पर भाविश ने खबर साझा करते हुए एक पत्रकार द्वारा लॉन्च से पहले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो लीक करने की जानकारी दी है। हालांकि भाविश ने सबकुछ लीक नहीं हुआ, कहकर ये भी बताया कि वो End Of Ice Age पार्ट 1 को लेकर काफी उत्साहित हैं।
कह दी ये बड़ी बात
भाविश अग्रवाल ने इससे पहले फोटोज लीक करने के लिए पत्रकारों पर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि जिसने ऐसा किया है वो आगे आकर माफी मांगे, अन्यथा अगली बार जनता के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद ही उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी दी जाएगी। बता दें कि लॉन्च इवेंट से पहले मीडिया को पहले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने का मौका दिया जाता है। यही वजह है कि लॉन्च के दिन जनता तक इसका पहला राइड रिव्यू पहुंच जाता है, लेकिन एंबार्गो का करार तोड़ते हुए किसी ने ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटोज लीक कर दीं।
कीमत 1 लाख रुपये से कम!
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी इससे भी सस्ता नया ईवी लॉन्च करने वाली है। ओला एस1 एयर की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और ये इस समय कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला 15 अगस्त को नया एस1एक्स लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा। माना जा रहा है कि एस1एक्स की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये से भी कम होने वाली है।
ये भी पढ़ें : Tata 2024 की शुरुआत तक ला रही 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, पहली नई नैक्सॉन ईवी
नया प्लेटफॉर्म मिलेगा
ओला एस1एक्स को कंपनी नई जनरेशन प्लेटफॉर्म के साथ पेश करने वाली है जो कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान है कि नए एस1एक्स को ओला एस1 एयर वाले बहुत से पुर्जे मिलने वाले हैं। इन दोनों स्कूटर्स का प्लेटफॉर्म भले ही अलग-अलग हो, लेकिन पहियों के साथ सस्पेंशन और बाकी पुर्जे एस1 एयर से लिए जा सकते हैं। इससे ये फायदा होगा कि ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत घट जाएगी और ईवी सस्ता मिलेगा।
क्या-क्या मिल सकता है
ओला एस1एक्स के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉकर्स, अगले और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। ईवी का हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लैंप्स मौजूदा स्कूटर वाले ही होंगे, इसके अलावा एस1एक्स का पिछला हिस्सा भी समान होगा। इसके साथ इंस्ट्रमेंटेशन के लिए स्क्रीन पुराना वाला हो सकता है, वहीं नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited