इंतजार हुआ खत्म, Ola जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Ola First Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर कंपनी के पहली इलेक्ट्रिक बाइक का फोटो जारी किया है। इस ई-बाइक के साथ बड़े साइज का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ट्यूबलर चेसी ने घेरा हुआ है।

Ola Electric Bike

Bhavish Aggarwal ने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का फोटो सोशल मीडिया जारी किया है।

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही पहली Ola Electric Bike
  • कंपनी के CEO ने जारी की इसकी फोटो
  • 15 अगस्त 2024 को हो सकता है डेब्यू

Ola First Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक ने बहुत कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है और इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खूब बिक रहे हैं। पिछले साल 15 अगस्त को कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की ओर इशारा किया था। अब इन्होंने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का फोटो सोशल मीडिया जारी किया है। इस ई-बाइक के साथ बड़े साइज का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ट्यूबलर चेसी ने घेरा हुआ है। पिछले साल कंपनी ने 4 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की थी, इन्हें में से एक ये इलेक्ट्रिक बाइक है जो अब प्रोडक्शन स्तर पर पहुंचने वाली है।

दमदार बैटरी पैक मिलेगा

भाविश ने जो फोटो जारी की है वो दमदार बैटरी पैक दिखाती है, ये बैटरी काफी बड़े साइज की दिख रही है, खासतौर पर ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले तो काफी बड़ी है। इसके साथ-साथ स्प्रॉकेट चेन भी यहां देखने को मिली है। यही मैकेनिज्म हमें अल्ट्रावॉयलेट के एफ77 माक 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिली है। अल्ट्रावॉयलेट की ये इलेक्ट्रिक बाइक देखने में बहुत खूबसूरत है, ऐसे में ओला की ये ई-बाइक भी काफी खूबसूरत हो सकती है। ध्यान से फोटो को देखें तो सीट भी नजर आएगी, यानी ये बाइक प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार है।

ये भी पढ़ें : 2024 Hero Xtreme 160R 4V का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगी नई मोटरसाइकिल

15 अगस्त को लॉन्च होगी!

ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुके हैं और एक मायने में सड़कों पर ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ओला एस रेंज के ही है। ऐसे में अगर कंपनी अपनी पहली बाइक को आकर्षक कीमत पर लॉन्च करती है तो इस सेगमेंट में भी ओला परचम लहरा सकती है। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर भाविश ने ये जानकारी दी थी, हमारा मानना है कि 15 अगस्त 2024 को कंपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डेब्यू कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited