Ola Electric Bike: 75,000 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता को देखते हुए ही ओला ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की योजना बनाई। काफी लंबे समय से लोग ओला की इलेक्ट्रिक बाइक का इन्तजार कर रहे थे। आज आखिरकार इन्तजार खत्म हुआ और ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में।

भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

Ola Electric Bike: ओला ने साल 2021 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा और अब यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में भी शामिल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता को देखकर ओला ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का फैसला किया और कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा के बाद से ही लोग इस बाइक के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। अब हाल ही में लोगों का इन्तजार ख़त्म करते हुए ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है।

कितने वेरिएंट?
ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की सीरीज को रोडस्टर नाम दिया है और इसके 3 वेरिएन्ट्स को रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर प्रो नाम दिया है। इस बाइक को 75,000 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 2,29,000 रुपये है। रोडस्टर X में 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh की बैटरी चुनने का ऑप्शन है। दूसरी तरफ बाइक के टॉप मॉडल, रोडस्टर प्रो, में आपको 16 kWh की बैटरी मिलती है।
End Of Feed