Ola Roadster Bike: देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, किस वेरिएंट में दे रही है क्या धाकड़ फीचर्स

Ola Roadster Bike Price in India, Features, Variants, Battery Charging and Mileage: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, ‘रोडस्टर’ को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक को 75,000 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। आइये आज आपको बताते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक (Ola Bikes) के कौन से वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, किस वेरिएंट में दे रही है क्या धाकड़ फीचर्स

Ola Roadster Bike Price in India, Features, Variants, Battery Charging and Mileage: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। 2021 में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को भारत में लॉन्च किया था। वर्तमान समय में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, ‘रोडस्टर’ (Ola Roadster) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 75,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि इस बाइक के किस वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

ओला रोडस्टर वेरिएंट, फीचर्स, प्राइस, माइलेज, स्पेसिफिकेशन

ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिनमें बेस वेरिएंट रोडस्टर X, रोडस्टर सीरीज का टॉप मॉडल रोडस्टर प्रो है, आइये आपको बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक के कौन से वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।
ओला रोडस्टर स्पीड 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटा
ओला रोडस्टर बाइक वेरिएंटओला रोडस्टर बैटरीओला रोडस्टर मोटर की क्षमताओला रोडस्टर रेंज (एक चार्ज में कितनी दूरी)
End Of Feed