Ola CEO ने ट्वीट कर चौंकाया, 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक बाइक भी होगी पेश?

Ola Electric के फाउंडर और सीईओ Bhavish Aggarwal ने एक ट्वीट कर मोटरसाइकिल वाला स्टिकर दिखाया है। ये साफ इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी 15 अगस्त को नई Electric Bike से पर्दा हटाएगी।

15 अगस्त को कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश कर सकती है

मुख्य बातें
  • 15 अगस्त को ओला करेगी धमाल
  • सबसे सस्ता ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • इलेक्ट्रिक बाइक भी हो होगी शोकेस
New Ola Electric Bike: ओला 15 अगस्त को अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत संभावित रूप से 1 लाख रुपये के आस-पास होगी। अब ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने नया ट्वीट जारी करते हुए एक अहम बात की ओर इशारा किया है। भाविश ने अपने ट्वीट में मोटरसाइकिल दिखाई है, यानी 15 अगस्त को कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश कर सकती है। हाल ही में ट्विटर पर एक और जानकारी सामने आई थी जिसे लेकर भाविश काफी नाखुश थे।

शुक्र है सब कुछ लीक नहीं हुआ

ओला एस1एक्स लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ चुकी है क्योंकि एक खबर ओला के फाउंडर ने दी है। ट्विटर या कहें तो एक्स पर भाविश ने एक खबर साझा करते हुए एक पत्रकार द्वारा लॉन्च से पहले ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो ली करने की जानकारी दी है। हालांकि भाविश ने सबकुछ लीक नहीं हुआ कहकर ये भी बताया कि वो एंड ऑफ आइस ऐस पार्ट 1 को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि अब ये मामला ठंडा हो चुका है और दिलचस्प ये देखना होगा कि नई इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी कितनी रेंज देगी।
End Of Feed