Ola का Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदने पहुंच जाएंगे

Ola Gig And Gig+ Launched In India: ओला जिग दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 39,999 रुपये है। जिग प्लस के लिए ये कीमत 49,999 रुपये तक जाती है। ये बहुत बेसिक, लेकिन आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सामान की डिलीवरी के लिए बहुत जोरदार विकल्प है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 39,999 रुपये है

मुख्य बातें
  • Ola ने लॉन्च किया जिग इलेक्ट्रिक
  • 39,999 रुपये है शुरुआती कीमत
  • Gig+ के लिए देने होंगे 49,999

Ola Gig And Gig+ Launched In India: ओला इलेक्ट्रिक ने बायर टू बायर केंद्रित अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ओला जिग दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 39,999 रुपये है। जिग प्लस के लिए ये कीमत 49,999 रुपये तक जाती है। ये बहुत बेसिक, लेकिन आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सामान की डिलीवरी के लिए बहुत जोरदार विकल्प है। बतौर कमर्शियल टू-व्हीलर, नई ओला जिग को सिंगल सीट और पिछले हिस्से में सामान रखने के लिए काफी जगह मिलती है। अगले और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स के साथ अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिले हैं।

रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा

ओला जिग कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल छोटी 250 वाट मोटर से लैस है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। इसका मतलब ये हुआ कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए, इस ईवी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्केट में कई ऐसे बड़े ब्रांड्स और स्टार्टअप हैं जो इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी कंपनियों को बेच रही हैं। ओला जिग प्लस की बात करें तो इसके साथ 1.5 किलोवाट की मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है और इसके इस्तेमाल के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाता है।

End Of Feed