Ola ने लॉन्च किए नए Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से कम

Ola Gen 3 Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने एस1 एयर की बिक्री बंद कर दी है और एस1 एक्स के साथ एस1 प्रो के जेन 2 मॉडल्स मार्केट में बिकते रहेंगे। पुराना मॉडल होने की वजह से ओला इसे सामान्य से कम दाम पर बेच रही है।

Ola Gen 3 Electric Scooters

स्कूटर्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है।

मुख्य बातें
  • Ola Gen 3 स्कूटर्स भारत में हुए लॉन्च
  • 79,999 रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • नए फीचर्स से लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola Gen 3 Electric Scooters: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नई जेन 3 स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं जिनमें 4 मॉडल्स शामिल हैं। ये ओला एस1 एक्स, एस1 एक्स प्लस, एस1 प्रो और नया टॉप मॉडल एस1 प्रो प्लस हैं। अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने एस1 एयर की बिक्री बंद कर दी है और एस1 एक्स के साथ एस1 प्रो के जेन 2 मॉडल्स मार्केट में बिकते रहेंगे। पुराना मॉडल होने की वजह से ओला इसे सामान्य से कम दाम पर बेच रही है।

नई जनरेशन का प्लेटफॉर्म

ओला के इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तीसरी जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अब कंपनी ने अपने सभी स्कूटर्स में हब मोटर की जगह मिड ड्राइव मोटर दी है। सभी ओला जेन 3 स्कूटर्स में अब चेन फाइनल ड्राइव के साथ आई हैं जो बेल्ट ड्राइव मोटर से ज्यादा शांत है। इनमें अब ओला का अपना बनाया हुआ ब्रेक बाय वायर मिला है जो लीवर पर प्रेशर को मॉनिटर करता है। ये ब्रेकिंग स्कूटर की एबीएस टेक्नोलॉजी से कनेक्ट है।

ये भी पढ़ें : हर 5 से 10 Km में एक EV चार्जर लगाना हमारा टार्गेट, ऐसा हुआ तो छा जाएगी Maruti

मूवओएस 5 सॉफ्टवेयर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर भी अपडेट किया है। अब इनके साथ मूवओएस 5 मिलेगा जो फरवरी 2025 के मध्य से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी समय से कंपनी नए स्कूटर्स की डिलीवरी भी शुरू करने वाली है। ओला ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई अलग-अलग और नए फीचर्स भी दिए हैं जो इन्हें नई पीढ़ी का बनाते हैं। यहां डिजाइन लेआउट मोड, स्मार्ट पैक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, आगामी चार्जर की स्क्रीन पर जानकारी और किसी दुर्घटना की दशा में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर अलर्ट जैसे फीचर्स मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited