होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ola ने लॉन्च किए नए Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से कम

Ola Gen 3 Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने एस1 एयर की बिक्री बंद कर दी है और एस1 एक्स के साथ एस1 प्रो के जेन 2 मॉडल्स मार्केट में बिकते रहेंगे। पुराना मॉडल होने की वजह से ओला इसे सामान्य से कम दाम पर बेच रही है।

Ola Gen 3 Electric ScootersOla Gen 3 Electric ScootersOla Gen 3 Electric Scooters

स्कूटर्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • Ola Gen 3 स्कूटर्स भारत में हुए लॉन्च
  • 79,999 रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • नए फीचर्स से लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola Gen 3 Electric Scooters: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नई जेन 3 स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं जिनमें 4 मॉडल्स शामिल हैं। ये ओला एस1 एक्स, एस1 एक्स प्लस, एस1 प्रो और नया टॉप मॉडल एस1 प्रो प्लस हैं। अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये है जो 1.17 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने एस1 एयर की बिक्री बंद कर दी है और एस1 एक्स के साथ एस1 प्रो के जेन 2 मॉडल्स मार्केट में बिकते रहेंगे। पुराना मॉडल होने की वजह से ओला इसे सामान्य से कम दाम पर बेच रही है।

नई जनरेशन का प्लेटफॉर्म

ओला के इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तीसरी जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अब कंपनी ने अपने सभी स्कूटर्स में हब मोटर की जगह मिड ड्राइव मोटर दी है। सभी ओला जेन 3 स्कूटर्स में अब चेन फाइनल ड्राइव के साथ आई हैं जो बेल्ट ड्राइव मोटर से ज्यादा शांत है। इनमें अब ओला का अपना बनाया हुआ ब्रेक बाय वायर मिला है जो लीवर पर प्रेशर को मॉनिटर करता है। ये ब्रेकिंग स्कूटर की एबीएस टेक्नोलॉजी से कनेक्ट है।

End Of Feed