Ola S1 Pro पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कम दाम में पेट्रोल का झंझट खत्म
Ola Electric ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जल्द MoveOS 4 पेश करने की जानकारी भी दी है।
डिस्काउंट के साथ 1,24,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
- Ola S1 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट
- 5,000 रुपये सस्ता मिलेगा ई-स्कूटर
- जल्द आने वाला है MoveOS 4 अपडेट
Ola Offering Big Discount On S1 Pro Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक लोगों की विश्वास जीतने में सफल रही है और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं। मुकाबले में आगे बने रहने कंपनी ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। बिना डिस्काउंट ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है जो डिस्काउंट के साथ 1,24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल में अपने ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है।
क्या है वो खुशखबरी?
भाविश अग्रवाल ने हाल में ट्विटर पर जानकारी दी है कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही मूवओएस 4 पेश करने वाली है। ये ईवी का कॉन्सर्ट मोड होगा जिसमें पार्टी के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइट्स को डिस्को में जलने वाले लाइट्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी मूवओएस 3 में ये फीचर पेश कर चुकी है, लेकिन अब इसका एडवांस्ड वर्जन पेश किया जाने वाला है। बता दें कि आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने के बाद टेस्ला कारों में भी इस फीचर का इस्तेमाल बहुत रोचक तरीके से किया गया था।
सिंगल चार्ज में कितना चलती है
एआरएआई की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर एस1 प्रो को 185 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 115 किमी होने का दावा है. ओला एस1 प्रो को 1,29,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत में कुछ समय पहले ही बड़ा इजाफा किया है. मूवओएस 4 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं जिनमें से एक नेविगेशन सिस्टम होगा जो ओला के इन-हाउस तैयार मैप पर चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited