Ola S1 Pro पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कम दाम में पेट्रोल का झंझट खत्म

Ola Electric ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जल्द MoveOS 4 पेश करने की जानकारी भी दी है।

डिस्काउंट के साथ 1,24,999 रुपये में बेचा जा रहा है

मुख्य बातें
  • Ola S1 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 5,000 रुपये सस्ता मिलेगा ई-स्कूटर
  • जल्द आने वाला है MoveOS 4 अपडेट
Ola Offering Big Discount On S1 Pro Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक लोगों की विश्वास जीतने में सफल रही है और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं। मुकाबले में आगे बने रहने कंपनी ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। बिना डिस्काउंट ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है जो डिस्काउंट के साथ 1,24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल में अपने ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है।
क्या है वो खुशखबरी?
भाविश अग्रवाल ने हाल में ट्विटर पर जानकारी दी है कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही मूवओएस 4 पेश करने वाली है। ये ईवी का कॉन्सर्ट मोड होगा जिसमें पार्टी के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइट्स को डिस्को में जलने वाले लाइट्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी मूवओएस 3 में ये फीचर पेश कर चुकी है, लेकिन अब इसका एडवांस्ड वर्जन पेश किया जाने वाला है। बता दें कि आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने के बाद टेस्ला कारों में भी इस फीचर का इस्तेमाल बहुत रोचक तरीके से किया गया था।
End Of Feed