50,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा Ola Electric Scooter, लपक लें ये मौका

Ola Electric Diwali Discount: ओला ने BOSS - Biggest Ola Season Sale कैम्पेन शुरू किया है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर जोरदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ओला एस1 रेंज पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर को 49,999 रुपये शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Ola Electric Diwali Offers

इलेक्ट्रिक स्कूटर को 49,999 रुपये शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

मुख्य बातें
  • 50,000 रुपये से भी कम में खरीदें ओला
  • कंपनी ने स्कूटर्स पर दिए बंपर डिस्काउंट
  • 40,000 रुपये तक सेविंग कर सकेंगे ग्राहक
Ola Electric Diwali Discount: ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों का दिल खुश कर देने वाले डिस्काउंट दिए हैं। कंपनी ने BOSS - Biggest Ola Season Sale कैम्पेन शुरू किया है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर जोरदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ओला एस1 रेंज पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर को 49,999 रुपये शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन ऑफर्स में ग्राहकों को हाइपर चार्जिंग क्रेडिट, मूव ओएस प्लस, एक्सेसरीज और केयर प्लस पर खास डील्स और मौजूदा ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

क्या-क्या ऑफर्स मिले

- बॉस कैम्पेन में ओला एस1 एक्स 2 किलोवाट-आर 49,999 रुपये शुरुआती कीमत पर मिलेगा और ये सीमित स्टॉक तक मिलेगा।
- बॉस डिस्काउंट की बात करें तो एस1 एक्स 2 किलोवाट-आर पर 25,000 रुपये तक नकद छूट, एस1 पोर्टफोलियो पर 15,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहे हैं।
- बॉस सेल में आपको 8 साल या 80,000 किमी तक मुफ्ट बैटरी वारंटी मिल रही है जिसकी कीमत 7,000 रुपये है।
- फाइनेंस ऑफर्स में बॉस कैम्पेन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर 5,000 रुपये तक छूट मिल रही है।
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 6,000 कीमत वाला मूव ओएस प्लस मुफ्त मिल रहा है। इसके अलावा हाइपर चार्जिंग क्रेडिट्स भी फ्री मिल रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये है।

कितनी है स्कूटर्स की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी देश में इस ईवी रेंज में 6 स्कूटर बेच रही है जिनपर आकर्षक ऑफर्स दिए गए हैं। ये ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं। ओला एस1 प्रो और एस1 एयर की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,07,499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा एस1 एक्स को 2, 3 और 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ बेचा जा रहा है जिसकी कीमत क्रमशः 74,999, 87,999 और 1,01,999 रुपये रखी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited