Ola Electric Scooter पर चढ़ा गोल्ड का खुमार, साथ मिलेंगे ये फीचर्स शानदार

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अब काफी पसंद किया जाने लगा है। Ola S1 प्रो भारत में पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। हाल ही में कंपनी ने इस पॉपुलर स्कूटर ब्रैंड का नया सोना एडिशन पेश किया है। इस स्कूटर के कुछ एलिमेंट 24 कैरेट गोल्ड में फिनिश्ड हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर में आपको क्या कुछ खास ऑफर किया जा रहा है।

Ola Electric Scooter पर चढ़ा गोल्ड का खुमार

Ola S1 Pro Sona Edition: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट फिलहाल तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तरफ बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं। ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric), ओला S1 प्रो (Ola S1 Pro) भी ऐसा ही एक स्कूटर है जो पिछले कुछ समय में काफी तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हुआ है। हाल ही में कंपनी ने ओला S1 प्रो का नया ‘सोना एडिशन’ (Ola S1 Pro Sona Edition) भारत में पेश किया है। इस स्कूटर के कुछ कॉम्पोनेन्ट में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है और कंपनी इसे एक प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को देगी। हालांकि कंपनी की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि इस स्कूटर की कुल कितनी यूनिट्स उपलब्ध हैं। आइये जानते हैं ओला S1 प्रो के इस खास वेरिएंट के बारे में।

बेहद खास है इसका कलर

ओला S1 प्रो का ‘सोना एडिशन’ पर्ल व्हाईट और गोल्ड कलर से मिलकर बना है। जैसा कि हमने ऊपर बतया कि इस स्कूटर के कई कॉम्पोनेन्ट 24 कैरेट गोल्ड फिनिश में दिए गए हैं। इनमें ग्रैब रेल, पीछे वाले यात्री के लिए फुटपेग, ब्रेक लीवर और मिरर आदि शामिल हैं। साथ ही ओला ने बताया है कि इस स्कूटर की सीट नापा लैदर से बनाई गई है और यह डार्क बेज रंग की है।

End Of Feed