हजारों शिकायतों के बावजूद टॉप पर पहुंची Ola, 2024 में बेच डाले 4 लाख ई-स्कूटर

Ola 4 Lakh Sales In 2024: ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों को लेकर कंपनी को 2 कारण बताओ नोटिस मिल चुके हैं, वहीं आफ्टर सेल्स सर्विस को बेहतर बनाने के लिए भी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। अब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। 1 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 4 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बेच दिए हैं।

1 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 4 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बेच दिए हैं

मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में बढ़ोतरी
  • 2024 में बेच डाले 4 लाख ई-स्कूटर
  • 50 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज

Ola 4 Lakh Sales In 2024: बीते कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक पर मुसीबतें बनी हुई हैं। ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों को लेकर कंपनी को 2 कारण बताओ नोटिस मिल चुके हैं, वहीं आफ्टर सेल्स सर्विस को बेहतर बनाने के लिए भी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। अब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। 1 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 4 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बेच दिए हैं। पिछले साल की तुलना में ये बिक्री 50 प्रतिशत की दमदार साल दर साल बढ़ोतरी दिखाती है। कुल मिलाकर हजारों शिकायतों के बावजूद ग्राहकों का भरोसा इस ब्रांड पर बना हुआ है।

30 प्रतिशत मार्केट शेयर

ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2021 से लेकर दिसंबर 2024 के मध्य तक 7.77 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेच लिए हैं। इससे कंपनी का 30 प्रतिशत मार्केट शेयर अब तक हमारे देश में हो चुका है। पिछले कैलेंडर ईयर में ओला इलेक्ट्रिक ने 2,67,378 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे जो 2022 की तुलना में 144 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाता है। यानी इस साल कंपनी ने बिक्री में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये बिक्री में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड बन गया है।

End Of Feed