Ola की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर जारी, अगले हिस्से की झलक दिखी

Ola First Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक जल्द भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है जिसमें ई—बाइक के अगले हिस्से की झलक देखने को मिली है। कंपनी इसे भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।

इस ई-बाइक के साथ बड़े साइज का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ट्यूबलर चेसी ने घेरा हुआ है

मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी
  • अगले हिस्से की झलक देखने को मिली
  • 15 अगस्त 2024 को देश में लॉन्च होगी
Ola First Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त को कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की ओर इशारा किया था। अब कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नया टीजर जारी कर दिया है। इसमें ई-बाइक के अगले हिस्से की झलक दिखाई गई है। नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का फोटो सोशल मीडिया जारी किया है। इस ई-बाइक के साथ बड़े साइज का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ट्यूबलर चेसी ने घेरा हुआ है। पिछले साल कंपनी ने 4 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की थी, इन्हें में से एक ये इलेक्ट्रिक बाइक है जो अब प्रोडक्शन स्तर पर पहुंचने वाली है।

दमदार बैटरी पैक मिलेगा

भाविश ने जो फोटो जारी की है वो दमदार बैटरी पैक दिखाती है, ये बैटरी काफी बड़े साइज की दिख रही है, खासतौर पर ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले तो काफी बड़ी है। इसके साथ-साथ स्प्रॉकेट चेन भी यहां देखने को मिली है। यही मैकेनिज्म हमें अल्ट्रावॉयलेट के एफ77 माक 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिली है। अल्ट्रावॉयलेट की ये इलेक्ट्रिक बाइक देखने में बहुत खूबसूरत है, ऐसे में ओला की ये ई-बाइक भी काफी खूबसूरत हो सकती है। ध्यान से फोटो को देखें तो सीट भी नजर आएगी, यानी ये बाइक प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार है।
End Of Feed