पहली बार सामने आया Ola इलेक्ट्रिक कार का केबिन

Ola Electric मार्केट में 3 ई-स्कूटर्स पेश कर चुकी है, इसके साथ ही कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. हाल में इस कार का नया टीजर जारी किया गया है जिसमें इंटीरियर की झलक पहली बार देखने को मिला है.

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 500 किमी तक चलाया जा सकता है.

मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर
  • पहली बार दिखी इंटीरियर की झलक
  • 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी स्पीड

Ola Electric Car Interior Teased: ओला इलेक्ट्रिक ई-सकूटर्स के बाद अब पूरी तरह बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लाने की तैयार कर रही है. कंपनी ने हाल में इस प्रीमियम ई-कार का नया टीजर जारी किया है जिसमें पहली बार इसका इंटीरियर देखने को मिला है. टीजर में कार का केबिन बिना साफ-सुथरा नजर आ रहा है और इसमें टचस्क्रीन सिस्टम लगा हुआ है. कार के ज्यादातर कंट्रोल्स टच सेंसर्स के जरिए काम करते हैं और ध्यान खींचने वाली बात इसका स्टीयरिंग व्हील है. ओला इलेक्ट्रिक कार का स्टीयरिंग व्हील गोल की जगह चौकोर शेप का है.

संबंधित खबरें

ओला इलेक्ट्रिक कार का स्टीयरिंग व्हील गोल की जगह चौकोर शेप का है.

संबंधित खबरें

4 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

संबंधित खबरें
End Of Feed