ओला इलेक्ट्रिक अब पहुंचेगी छोटे गांंव तक भी, 1,200 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपना आईपीओ शुरू कर 1,200 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, अब कंपनी इस रकम का इस्तेमाल बिक्री बढ़ाने में करने वाली है। यानी अब गांव—गांव ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचेंगे।

ओला का आईपीओ खुलने के बाद कंपनी ने बंपर रकम भी जमा कर ली है

मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक ने जुटाए 1,226 करोड़
  • बिक्री के विस्तार में खर्च होगी ये रकम
  • अब छोटे गांव में भी मिलेंगे ई—स्कूटर

Ola Electric IPO Investment: ओला इलेक्ट्रिक तेजी से भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर हो रही है और माहौल ये है कि हाल में ओला ने अपना आईपीओ जारी किया है। ओला का आईपीओ खुलने के बाद कंपनी ने बंपर रकम भी जमा कर ली है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की अपने 5,500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में से 1,226.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने सेल विनिर्माण संयंत्र की क्षमता बढ़ाने पर खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी संयंत्र की क्षमता पांच गीगावाट से बढ़ाकर 6.4 गीगावाट तक करने की योजना बना रही है।

बिक्री बढ़ाने में लगेगा पैसा

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा पिछले सप्ताह पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ से जुटाए गए 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अनुसंधान एवं उत्पाद विकास पर खर्च किए जाएंगे, है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर अब कंपनी अपनी पहुंच बड़े के अलावा देश भर के छोटे हिस्सों में भी दर्ज करने वाली है जिससे बिक्री और बढ़ेगी।

End Of Feed